एक्सप्लोरर
In Pics: शर्लिन चोपड़ा से पहले ये सितारे बने Rakhi Sawant के दुश्मन, एक से तो बिग बॉस में हो चुकी है हाथापाई
Rakhi Sawant: राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा इन दिनों जमकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं, लेकिन ये पहली बार नहीं है जब राखी की किसी से लड़ाई हुई हो. इससे पहले भी वो कई सितारों से भीड़ चुकी हैं.
![Rakhi Sawant: राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा इन दिनों जमकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं, लेकिन ये पहली बार नहीं है जब राखी की किसी से लड़ाई हुई हो. इससे पहले भी वो कई सितारों से भीड़ चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/3f91192510ffa7e55610df1db86bde701667805602675276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन सेलेब्स से हुई राखी सावंत की लड़ाई
1/6
![Rakhi Sawant Controversy: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के साथ विवाद को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों पैपराजी के सामने जमकर एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शर्लिन ऐसी पहली शख्स नहीं है जिससे राखी सावंत का विवाद हुआ हो. इससे पहले भी कई बार राखी को दूसरों सितारों से झगड़े हुए देखा गया है. इस खास रिपोर्ट में जानिए उनके नाम.....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/d26300570a0f4d998e2f0286fb81b2d00b920.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Rakhi Sawant Controversy: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के साथ विवाद को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों पैपराजी के सामने जमकर एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शर्लिन ऐसी पहली शख्स नहीं है जिससे राखी सावंत का विवाद हुआ हो. इससे पहले भी कई बार राखी को दूसरों सितारों से झगड़े हुए देखा गया है. इस खास रिपोर्ट में जानिए उनके नाम.....
2/6
![शर्लिन चोपड़ा – हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के बिग बॉस के घर में जाने पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद राखी ने साजिद का सपोर्ट करते हुए शर्लिन को खरी-खोटी सुनाई. राखी ने कहा कि, वो हर 6 महीने में किसी ना किसी पर इल्जाम लगा देती हैं. इसी के बाद से दोनों के बीच जमकर तकरार देखने को मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/a8f5d5896f80e669210432091b61e47e4f42f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शर्लिन चोपड़ा – हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के बिग बॉस के घर में जाने पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद राखी ने साजिद का सपोर्ट करते हुए शर्लिन को खरी-खोटी सुनाई. राखी ने कहा कि, वो हर 6 महीने में किसी ना किसी पर इल्जाम लगा देती हैं. इसी के बाद से दोनों के बीच जमकर तकरार देखने को मिली.
3/6
![जैस्मिन भसीन – बिग बॉस के घर में जैस्मिन भसीन और राखी सावंत के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला था. राखी ने एक्ट्रेस पर उनकी नाक तोड़ने का भी आरोप लगाया था. जिसपर जैस्मिन ने कहा कि, वो गलती से हुआ था मैंने कुछ जानबूझकर नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/6a13d1102935774af424e3016e849c053b110.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैस्मिन भसीन – बिग बॉस के घर में जैस्मिन भसीन और राखी सावंत के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला था. राखी ने एक्ट्रेस पर उनकी नाक तोड़ने का भी आरोप लगाया था. जिसपर जैस्मिन ने कहा कि, वो गलती से हुआ था मैंने कुछ जानबूझकर नहीं किया.
4/6
![अर्शी खान - राखी सावंत और अर्शी खान के बीच की लड़ाई भी बिग बॉस हाउस में सामने आई थीं. जब एक टास्क में राखी ने अपना बदला लेने अर्शी को जमीन पर गिरा दिया और उनके बाल नोच लिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/0df3c9ea6de54cadbe106171fd97230ebb2e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्शी खान - राखी सावंत और अर्शी खान के बीच की लड़ाई भी बिग बॉस हाउस में सामने आई थीं. जब एक टास्क में राखी ने अपना बदला लेने अर्शी को जमीन पर गिरा दिया और उनके बाल नोच लिए थे.
5/6
![मीका सिंह – राखी सावंत और सिंगर मीका सिंह का विवाद से पूरे देश वाकिफ है. दरअसल एक बार मीका राखी के बर्थडे पर पहुंचे थे और उन्होंने सबके सामने उन्हें किस कर लिया था. इसके बाद दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/6a13d1102935774af424e3016e849c0520c05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीका सिंह – राखी सावंत और सिंगर मीका सिंह का विवाद से पूरे देश वाकिफ है. दरअसल एक बार मीका राखी के बर्थडे पर पहुंचे थे और उन्होंने सबके सामने उन्हें किस कर लिया था. इसके बाद दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई.
6/6
![रुबीना दिलैक – रुबीना और राखी के बीच भी बिग बॉस के घर में काफी बवाल हुआ था. दरअसल शो में राखी ने रुबीना के पति अभिनव शुक्ला पर जमकर डोरे डाले थे और एक बार उन्हें ठरकी भी कह दिया था. जिसके बाद रुबीना काफी गुस्सा हई थीं और उन्होंने राखी पर साबुन के पानी से भरी बाल्टी उढेल दी थी. इसके बाद भी दोनों की बीच काफी झगड़े हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/3d9b91626e628e0af0514c3f4d2cfbc3c723d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुबीना दिलैक – रुबीना और राखी के बीच भी बिग बॉस के घर में काफी बवाल हुआ था. दरअसल शो में राखी ने रुबीना के पति अभिनव शुक्ला पर जमकर डोरे डाले थे और एक बार उन्हें ठरकी भी कह दिया था. जिसके बाद रुबीना काफी गुस्सा हई थीं और उन्होंने राखी पर साबुन के पानी से भरी बाल्टी उढेल दी थी. इसके बाद भी दोनों की बीच काफी झगड़े हुए थे.
Published at : 07 Nov 2022 01:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)