Varun Dhawan से पहले ये फेमस सितारे भी हो चुके हैं गंभीर बीमारियों का शिकार, लिस्ट देखकर रह जाएंगे हैरान
वरुण जिस बीमारी से जूझ रहे है उसमें इंसान अपने शरीर का संतुलन खो देता है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड स्टार को हेल्थ प्रॉब्लम से जूझना पड़ रहा हो. इससे पहले भी कई सितारे मुश्किल घड़ी से गुजर चुके हैं. ऐसे ही स्टार्स के बारे में आज आपको हम बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनम कपूर- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के बारे में बात करें तो वो डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं. हालांकि उन्होंने कभी इसे लेकर जिक्र नहीं किया, लेकिन वो कई बार मेडिकल ट्रीटमेंट लेने जाती रही हैं और डायबिटिज अवेयरनेस पर भी काफी बात करती हैं.
शाहरुख खान- इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान सिक्स पैक एब्स और परफेक्ट बॉडी को कई बार फ्लॉन्ट करते दिखे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के बादशाह को पीठ से जुड़ी गंभीर दिक्कत है. दरअसल फिल्म दिल से के दौरान उन्हें एक गाना शूट करते वक्त कमर में दर्द शुरू हुआ था. पांच बार ऑपरेशन के बाद भी उनकी ये दिक्कत दूर नहीं हुई है.
प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी धमक रखने वाली प्रियंका चोपड़ा भी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा अस्थमा की शिकार हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी थी कि वो 5 साल की छोटी सी उम्र से ही अस्थमा से पीड़ित हैं.
अजय देवगन- सुपरस्टार अजय देवगन टेनिस एल्बो नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी में इंसान की कुहनी में तेज दर्द होता है. अजय के साथ इतनी दिक्कत बढ़ जाती है कि वो शूटिंग तक पोस्टपोन कर देते हैं.
अमिताभ बच्चन- जिंदगी का 79वां पड़ाव पार कर चुके बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी करीब पांच दशकों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. इस उम्र में भी वो फिट दिखते हैं और उनकी ऊर्जा का कोई जवाब नहीं, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बिग बी का लिवर सिर्फ पच्चीस फीसदी ही काम कर रहा है. वो लिवर सिरोसिस जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं. बिग बी को लंबे अरसे पहले फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी और उस वक्त मुश्किल से उनकी जान बचाई जा सकी थी. जिसके बाद से ही उनका लिवर अभी तक पूरी तरह नहीं उबरा.
सामंथा रुथ प्रभु- हाल ही में सामंथा ने अपने फैंस को बताया था कि, वो एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि आपका प्यार ही मुझे लाइफ में आने वाली अनगिनत चुनौतियों से निपटने की ताकत देता है. कुछ महीने पहले मुझे पता चला कि मैं मायोसाइटिस (Myositis) नामक एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस से ग्रस्त गई हूं. जिसके बाद फैंस में एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर चिंता बढ़ गई.
अनुष्का शर्मा- स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बात करें तो वो बलजिंग डिस्क नाम की बीमारी की चपेट में हैं. इस बीमारी में इंसान को रीढ की हड्डी में दर्द होता है जो बाद में पूरे शरीर में फैलकर परेशानी देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -