एक्सप्लोरर
2005 में आई इन 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई थी तबाही, आज भी फिल्मों को देखकर लोग लगाते हैं ठहाके, कौन सी थीं वो फिल्में?
Best Comedy Movies of 2005: बॉलीवुड की कई फिल्में हैं जिनकी कॉमेडी लोग बार-बार देखना चाहते हैं. 2005 में कुछ ऐसी फिल्में आई थीं जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया भी और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की.

साल 2005 में आई कुछ ऐसी फिल्में थीं जिनका कब्जा बॉक्स ऑफिस पर रहा है. ये चारों उस साल की बेहतरीन फिल्में रही हैं. इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाने के साथ लोगों को खूब हंसाया भी था.
1/8

15 जुलाई 2005 को रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार क्यों किया का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. सलमान खान, सोहेल खान, सुष्मिता सेन और कैटरीना कैफ जैसे सितारों से सजी ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी थी.
2/8

Sacnilk के अनुसार, फिल्म मैंने प्यार क्यों किया का बजट 15 करोड़ रुपये था जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
3/8

27 मई 2005 को रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली का निर्देशन शाद अली ने किया था. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए, ऐश्वर्या राय एक गाने में नजर आई थीं और अमिताभ बच्चन का भी फिल्म में अहम रोल था.
4/8

Sacnilk के अनुसार, फिल्म बंटी और बबली का बजट 12 करोड़ था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्म बन गई थी.
5/8

26 अगस्त 2005 को रिलीज हुई फिल्म नो एंट्री का निर्देशन अनीस बजमी ने किया था. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में बिपाशा बसु सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली जैसे सितारे नजर आए.
6/8

Sacnilk के अनुसार, फिल्म नो एंट्री का बजट 22 करोड़ था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 62.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ ये फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म बन गई थी.
7/8

5 नवंबर 2005 को रिलीज हुई फिल्म गरम मसाला का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए और फिल्म काफी मजेदार है.
8/8

Sacnilk के अनुसार, फिल्म गरम मसाला का बजट 17 करोड़ था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म उस साल की हिट फिल्म बन गई थी.
Published at : 15 Apr 2024 07:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement
