Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhabhi Ji Ghar Par Hain: Aasif Sheikh, हप्पू सिंह से लेकर अम्मा जी बनीं Soma Rathod की असल उम्र जानकर चौंक जाएंगे आप!
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) आज घर-घर में पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक स्टार्स देखने को मिलते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और अनीता भाभी बनीं नेहा पेंडसे (Neha Pendse) शामिल हैं. आज हम आपको इन स्टार्स की रियल एज के बारे में बताने जा रहे हैं.
रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका में नज़र आते हैं. सीरियल में दिखाया जाता है कि तिवारी जी अपनी पड़ोसन ‘अनीता भाभी’ पर पूरी तरह से लट्टू हैं और उन्हें इम्प्रेस करने की हर संभव कोशिश में लगे रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहिताश गौड़ की उम्र 55 साल है.
सीरियल में रोहिताश गौड़ की मां बनीं सोमा राठौड़ (Soma Rathod) असल लाइफ में एक्टर से 9 साल छोटी हैं. जी हां, रोहिताश्व गौड़ की उम्र जहां 55 साल है वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमा की उम्र 46 साल के करीब है.
कुछ समय पहले ही सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को रिप्लेस कर अनीता भाभी बनीं नेहा पेंडसे (Neha Pendse) भी पर्दे पर काफी जवान लगती हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा की उम्र 36 साल है.
एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार में नज़र आती हैं. पर्दे पर अंगूरी भाभी 28-30 साल की दिखती हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे की उम्र 40 साल के करीब है और उनकी एक 14 साल की बेटी भी है.
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाया है जो बेरोजगार हैं. आसिफ पर्दे पर 30-32 साल के युवा लगते हैं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि असल में आसिफ की उम्र 56 साल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हप्पू सिंह की भूमिका निभाने वाले योगेश त्रिपाठी 38 साल के हैं .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -