एक्सप्लोरर
In Pics: Ayodhya की रामलीला में माता सीता के किरदार में दिखीं ये मशहूर बॉलीवुड हीरोइन, कहा- इससे सौभाग्यशाली कुछ नहीं
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/20c4db602e28f8c80caf3e4f20d43b9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाग्यश्री
1/7
![भारत में रामायण के मंचन यानि रामलीला का बड़ा ही धार्मिक और सामाजिक महत्व है. श्रीराम की नगरी अयोध्या में हर साल भव्य रामलीला का मंचन किया जाता है. इस रामलीला में ना सिर्फ जाने माने फिल्मस्टार हिस्सा लेते हैं बल्कि आप अपने पसंदीदा किरदारों में बॉलीवुड स्टार्स को देख सकते हैं. इस बार रामलीला में माता सीता का किरदार मशहूर फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashre) ने निभाया है. वहीं उन्होंने इस मौके के लिए भगवान श्रीराम का धन्यवाद किया है. इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट भी लिखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/3a291c29040864a793422e9f63f3f52a75857.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत में रामायण के मंचन यानि रामलीला का बड़ा ही धार्मिक और सामाजिक महत्व है. श्रीराम की नगरी अयोध्या में हर साल भव्य रामलीला का मंचन किया जाता है. इस रामलीला में ना सिर्फ जाने माने फिल्मस्टार हिस्सा लेते हैं बल्कि आप अपने पसंदीदा किरदारों में बॉलीवुड स्टार्स को देख सकते हैं. इस बार रामलीला में माता सीता का किरदार मशहूर फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashre) ने निभाया है. वहीं उन्होंने इस मौके के लिए भगवान श्रीराम का धन्यवाद किया है. इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट भी लिखा है.
2/7
![भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माता सीता के किरदार के गेटअप में कुछ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा कि, मुझे अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार निभाने का सौभाग्य हासिल हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/bec0bb97f21077d16ba97946097af167b82fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माता सीता के किरदार के गेटअप में कुछ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा कि, मुझे अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार निभाने का सौभाग्य हासिल हुआ.
3/7
![उन्होंने आगे लिखा कि, भरोसा नहीं होता कि मुझे दुनियाभर में 19 करोड़ रामभक्तों से मंच के जरिए संवाद स्थापित करने का मौका मिला है. नवरात्र के दौरान इससे सौभाग्यशाली कुछ नहीं हो सकता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/e3823bfa0f8e23e552a218078422bafb1d42e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे लिखा कि, भरोसा नहीं होता कि मुझे दुनियाभर में 19 करोड़ रामभक्तों से मंच के जरिए संवाद स्थापित करने का मौका मिला है. नवरात्र के दौरान इससे सौभाग्यशाली कुछ नहीं हो सकता.
4/7
![दरअसल कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी रामलीला का ऑनलाइन प्रसारण किया जा रहा है. साथ ही नेशनल टेलीविजन पर भी इसका प्रसारण किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/1c6045f2a2bb879696183fc71dedc3675b2d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी रामलीला का ऑनलाइन प्रसारण किया जा रहा है. साथ ही नेशनल टेलीविजन पर भी इसका प्रसारण किया जा रहा है.
5/7
![इस दौरान भाग्यश्री ने रामलीला के सेट से कई किरदारों से जुड़ी तस्वीरें और तैयारियों के दौरान की फोटोज फैन्स के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो माता सीता के गेटअप में स्टेज पर दिखाई दे रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/77b3fa6c8e06a5c551eaf8b4954ae3f85d504.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान भाग्यश्री ने रामलीला के सेट से कई किरदारों से जुड़ी तस्वीरें और तैयारियों के दौरान की फोटोज फैन्स के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो माता सीता के गेटअप में स्टेज पर दिखाई दे रही हैं.
6/7
![भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स को अपनी फिल्मों और लाइफ की अपडेट्स देती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/9f9d4c59dbb1081ab9295faf1ba91490f33dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स को अपनी फिल्मों और लाइफ की अपडेट्स देती रहती हैं.
7/7
![हाल ही में कंगना की फिल्म थलाइवी में भी भाग्यश्री को एक दमदार किरदार में देखा गया है. फिल्म में उन्होंने जयललिता की मां का किरदार निभाया है. इसके साथ ही भाग्यश्री कई दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/574bb0342cafd25cfcf875b7a13d2136f3298.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में कंगना की फिल्म थलाइवी में भी भाग्यश्री को एक दमदार किरदार में देखा गया है. फिल्म में उन्होंने जयललिता की मां का किरदार निभाया है. इसके साथ ही भाग्यश्री कई दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं.
Published at : 09 Oct 2021 01:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)