Bhaukal में ‘पिंटू डेढ़ा’ का रोल निभाकर रातोंरात स्टार बना था ये एक्टर, भावुक कर देगी Pradeep Nagar की स्ट्रगल स्टोरी
वेब सीरीज ‘भौकाल’ क्राइम बेस्ड सीरीज थी. जो आईपीएस नवनीत सिकेरा की लाइफ पर आधारित थी. इस सीरीज में मोहित रैना ने नवनीत सिकेरा का रोल निभाया था. वहीं प्रदीप नागर इसमें ‘पिंटू डेढ़ा’ के रोल में नजर आए थे. जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. इस सीरीज ने प्रदीप को रातोंरात स्टार बना दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज तक पहुंचने के लिए प्रदीप को कई परेशानियों से गुजरना पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल प्रदीप नागर को शुरुआत से ही फिल्में देखने का बहुत शौक था. ऐसे में जब उन्हें ये पता चला कि आईपीएस और आईएएस अधिकारियों से ज्यादा लोग एक्टर को पसंद करते हैं और उन्हें जानते हैं तो प्रदीप ने ठान ली कि वो भी इसी लाइन में अपना करियर बनाएंगे. लेकिन नोएडा के किसान पिता के बेटे प्रदीप के लिए ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था.
प्रदीप ने एक्टिंग सीखने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय नाटक विद्यालय में एडमिशन लेने की कोशिश, लेकिन तब उन्हें ये पता चला कि वहां एडमिशन के लिए उन्हें 10वीं पास करनी जरूरी है. फिर एक्टर ने एक दिन अखबार में गाजियाबाद की संगीत नाटक के बारे में पढ़ा. जिस दिन एक्टर को वहां एडमिशन लेने जाना था तो उनका रास्ते में एक्सीडेंट हो गया लेकिन फिर भी एक्टर किसी तरह उस दिन उस एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लेने पहुंचे और एक्टिंग के लिए उनका जुनून देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
फिर वहां मौजूद लोग सबसे पहले प्रदीप को अस्पताल लेकर गए. जहां कुछ दिन उन्हें एडमिट किया गया. फिर ठीक होते ही प्रदीप को थिएटर के लिए प्रोग्राम में काम करने का मौका मिला. इसके बाद उनकी किस्मत चमकी और उन्हें सावधान इंडिया में काम करने का ऑफर आया. इसके बाद प्रदीप ने बिना टाइम खोए मुंबई का रुख कर लिया और वहां पहुंचकर करीब सावधान इंडिया के कई एपिसोड में काम किया.
सीरियल में काम करते-करते एक दिन प्रदीप नागर को आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘हाईवे’ में काम मिल गया. तब उनकी मुलाकात महेश भट्ट से हुई थी. महेश प्रदीप के काम से इतने इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने एक्टर को स्टार प्लस के शो ‘नामकरण’ के लिए 2 साल के लिए सिलेक्ट कर लिया. इसके बाद प्रदीप लगातार सफलता की सीढ़िया चढ़ते गए और उन्हें अपने करियर की सबसे बेहतरीन रोल करने का मौका मिला.
प्रदीप नागर को वेब सीरीज ‘भौकाल’ में पिंटू डेढ़ा का रोल मिला. इस सीरीज में अपने रोल को खूंखार बनाने के लिए शूटिंग शुरू होने के 4 महीने पहले ही पहलवानी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही उन्होंने इस रोल के लिए 20 किलो वजन भी बढ़ाया था.
इतना ही नहीं इस सीरीज की शूटिंग कोरोनाकाल में हुई थी. उस वक्त एक्टर के परिवार के कुछ लोगों की जान भी चली गई थी. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी रोल को ऐसा निभाया कि दर्शकों ने प्रदीप को रातोंरात स्टार बना दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -