न 'हेरा फेरी', न 'गोलमाल', इस कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी छप्पड़ फाड़कर कमाई, जानें कौन सी है वो मूवी
साल 2006 में आई फिल्म गोलमाल का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. रोहित शेट्टी ने गोलमाल सीरीज की 4 फिल्में बना ली हैं और 2025 तक इसका पांचवा पार्ट भी आएगा. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSacnilk के अनुसार, 11 करोड़ में बनी फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड ने बॉक्स ऑफिस पर 39.88 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म से भी बेस्ट एक दूसरी फिल्म जिसने अब तक की कॉमेडी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई की है.
साल 2000 में फिल्म हेरा फेरी रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और ये फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और तबू अहम रोल में नजर आए थे.
Sacnilk के मुताबिक, 7.50 करोड़ में बनी फिल्म हेरा फेरी ने बॉक्स ऑफिस पर 21.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की बेस्ट कॉमेडी फिल्म माना जाता है जिसने इतनी कमाई की लेकिन इससे भी ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है.
साल 2007 में फिल्म भेजा फ्राई रिलीज हुई जिसमें ना कोई बड़ा फिल्मी सितारा था और ना ही ज्यादा बजट था. विनय पाठक, केके मेनन, रजत कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार इस फिल्म में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
Sacnilk के अनुसार, फिल्म भेजा फ्राई का बजट 1.50 करोड़ रुपये था लेकिन फिल्म ने 12 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद इस फिल्म के दो और पार्ट्स बने और उन दोनों को भी पसंद किया गया.
साल 2011 में फिल्म भेजा फ्राई 2 रिलीज हुई. Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने 17.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जबकि इसका बजट 9 करोड़ रुपये बताया गया.
वहीं साल 2013 में आई फिल्म भेजा फ्राई 3 आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भेजा फ्राई 3 भी बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी लेकि नइसका बॉक्स ऑफिस आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -