'भूल भुलैया 3' के लिए कार्तिक आर्यन ने वसूली सबसे मोटी रकम, जानें- विद्या से माधुरी और तृप्ति को कितनी मिली फीस
प्यार का पंचनामा एक्टर ने कथित तौर पर हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक को फिल्म के लीड किरदार निभाने के लिए कथित तौर पर 45-50 करोड़ की फीस दी गई है. ये अमाउंट ‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा का किरदार निभाने के लिए कार्तिक की पिछली फीस से लगभग 233% ज्यादा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 2’ के लिए 15 करोड़ का भुगतान किया गया था. फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी थीं. ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी जिसके बाद अभिनेता को भूषण कुमार द्वारा मैक लारेन जीटी गिफ्ट में दी गई थी.
विद्या बालन ओरिजनल फिल्म में थी. इसके बाद अब एक्ट्रेस ने फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में कमबैक किया है. विद्या एक बार फिर अपने आकॉनिक मंजुलिका के किरदार में नजर आएंगीं. ‘भूल भुलैया 3’ के लिए एक्ट्रेस को 10 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं.
वहीं ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगीं. माधुरी को को फिल्म के लिए लगभग 5-8 करोड़ रुपये फीस दी गई है. फिलहाल विद्या और माधुरी का अमी जे तोमार धूम मचा रहा है
‘भूल भुलैया 3’ में तृप्ति कार्तिक संग रोमांस फरमाती नजर आएंगीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को उनके रोल के लिए 80 लाख का भुगतान किया गया है.तृप्ति को भूल भुलैया 2 की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तुलना में बहुत कम रकम मिली है. कियारा ने फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये फीस वसूली थी.
फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है और स्टार कास्ट की फीस पर कुल 65-68 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
वहीं कार्तिक आर्यन ने फिल्म से सबसे मोटी रकम वसूली है. एक्टर को फिल्म के पूरे बजट का लगभग 33% बतौर फीस मिला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -