तलाक ने किया कंगाल, सड़क पर बिताईं रातें, आप भी कह उठेंगे- ऐसे बुरे दिन किसी के ना आएं
टीवी शो ‘उतरन’ से छोटे पर्दे पर छाने वाली रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने ना सिर्फ कई हिट सीरियल्स में काम किया है बल्कि ओटीटी की कई सीरीज में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. एक्ट्रेस टीवी में अपनी दमदार पहचान बनाने में कामयाब रही, लेकिन उनकी रियल काफी दुखों से गुजरी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल हाल ही में रश्मि देसाई अपने दोस्त और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने अपनी लाइफ के डार्क फेज के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2017 उनकी लाइफ का सबसे बुरा दौर था.
उस दौरान रश्मि देसाई ने अपने पति नंदिश संधु से तलाक लिया था. जिसके बाद उन्होंने बहुत बुरे दिन देखे. रश्मि ने उन दिनों का याद करते हुए कहा कि, जब मेरा तलाक हुआ था, तो अचानक मेरी जिंदगी पूरी पलट गई. मैं 4 रात सड़क पर अपनी कार में रही थी.
एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि उन 4 दिनों में वो सिर्फ 20 रुपये का खाना खाती थी, जो रिक्शा वालों के लिए पैकेट में आता था. दरअसल तलाक के बाद एक्ट्रेस के पास ना तो ज्यादा पैसे बचे थे और ना ही रहने के लिए घर था.
रश्मि ने बताया कि उस दौरान मुझपर 3.5 करोड़ का कर्ज हो गया था. ऐसे में मुझे 4 रात अपनी ऑडी ए6 कार में बितानी पड़ी थी. वो टाइम मेरे लिए काफी ज्यादा टफ था.
रश्मि ने आगे कहा कि, तलाक के बाद मैं बिल्कुल अकेली पड़ गई थी. मेरा सारा सामान मेरे मैनेजर के पास था और उस वक्त मैंने एक नया घर खरीदा था. तो मुझपर 2.5 करोड़ का लोन था और कुल मिलकर में 3.5 करोड़ का मुझपर उस समय कर्जा हो गया था और मुझे ये भी नहीं पता था कि मैं उसे कैसे चुकाऊंगी.
एक्ट्रेस ने बताया कि, किस्मत से मुझे उन दिनों में नया शो ‘दिल से दिल तक’ मिला. फिर जैसे ही मुझे उसके पैसे मिलने लगे. मेरी लाइफ भी पटरी पर लौटने लगी और धीरे-धीरे चीजें ठीक हो गई. हालांकि कर्ज के लिए मुझे अपनी कार बेचनी पड़ी थी.
रश्मि देसाई ने ये भी खुलासा किया कि उस दौरान उन्हें मानसिक तनाव रहने लगा था. मैं लगातार काम कर रही थी और मुझे मरने तक के ख्याल आने लगे थे. फिर मैं योग में गई और उससे मुझे काफी सहारा मिला. फिर मैं बिग बॉस सीजन 13 में आई और उसके बाद से मुझे लगातार काम मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -