कभी मनहूस कहकर फिल्मों से निकाली जाती थीं ये हसीना, अब सलमान के शो में मचाएंगी धमाल, पहचाना ?
दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म 'भ्रष्टाचार' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की. फिर दूसरी ही फिल्म में एक्ट्रेस अनिल कपूर के साथ नजर आई थी. ये फिल्म थी ‘किशन कन्हैया', जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद शिल्पा शिरोडकर ने कई हिट फिल्मों में काम किया. जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. लेकिन फिर धीरे-धीरे एक्ट्रेस का करियर डगमगाने लगा.
इसके बाद शिल्पा शिरोडकर ने कई हिट फिल्मों में काम किया. जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. लेकिन फिर धीरे-धीरे एक्ट्रेस का करियर डगमगाने लगा.
इसपर कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात भी की थी. उन्होंने खुलासा किया था. जब ‘छैयां छैयां’ गाना आया था तो उसमें शाहरुख खान के साथ वो नजर आने वाली थी लेकिन फिर अचानक उन्हें मोटी कहकर मलाइका अरोड़ा को साइन कर लिया गया था.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि, उनके हाथ से 'सौतन की बेटी' और बोनी कपूर की फिल्म 'जंगल' निकली थी तो इंडस्ट्री ने उन्हें 'मनहूस' का टैग दे दिया. जिसकी वजह से उनका करियर ठप पड़ गया.
बता दें कि फिल्मों से दूर होने के बाद शिल्पा ने साल 2000 में टीवी का रुख किया था. यहां उन्होंने 'एक मुट्ठी आसमान', 'सिलसिला प्यार का' और 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे सीरियल्स में काम किया.
एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2013 में आए एक टीवी शो में देखा गया था. इसके बाद से वो एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन अब बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने जा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -