Shefali Jariwala Life: बिग बॉस कंटेस्टेंट और ‘कांटा लगा’ गर्ल हो चुकी हैं गंभीर बीमारी की शिकार, करियर के पीक पर छोड़ दी थी एक्टिंग
लंबे वक्त से एक्टिंग की दुनिया से दूर शेफाली जरीवाला को टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में देखा गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां एक्ट्रेस की बहुत स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी देखने को मिली और फैंस ने उनपर बेशुमार प्यार लुटाया. हालांकि वो शो में फिनाले से पहले ही बाहर हो गई थीं.
वहीं कुछ वक्त पहले ईटाइम्स के इंटरव्यू में शेफाली ने अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया था कि, 'कांटा लगा' गाने के बाद मैं ज्यादा काम मिर्गी के दौरे की वजह से नहीं कर पाई. क्योंकि उस वक्त मुझे खुद नहीं पता था कि अगला अटैक मुझे कब आएगा. ऐसा 15 साल तक चलता रहा.'
एक्ट्रेस ने आगे ये भी खुलासा किया कि, 'मुझे 15 की उम्र में मिर्गी का दौरा आया था. क्योंकि उस वक्त मुझ पर पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म करने का बहुत ही ज्यादा दबाव था. जिसकी वजह से मुझे मिर्गी के दौरे आते हैं.'
बता दें कि शेफाली ने टीवी एक्टर पराग त्यागी के साथ शादी की है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये शेफाली की दूसरी शादी है.
इससे पहले उन्होंने 'मीत ब्रदर्स' के सिंगर हरमीत सिंह से साल 2004 में शादी की थी और शादी के 5 साल बाद वो अलग हो गए.
जिसके बाद उनकी लाइफ में पराग आए और दोनों ने 12 अगस्त 2014 में कोर्ट मैरिज कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -