Bigg Boss OTT House: ऐसा होगा बिग बॉस के कंटेस्टेंट का आशियाना, यहां देखिए घर की इनसाइड तस्वीरें
Bigg Boss OTT House: बिग बॉस ओटीटी आज यानि 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस बार शो में सभी को बहुत कुछ अलग और खास देखने को मिलेगा. बता दें कि शो को ओटीट पर सलमान खान नहीं बल्कि फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. अब हाल ही में घर के अंदर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जो काफी वायरल हो रही है. आप भी डालिए इनपर एक नजर.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार घर का लुक हर साल से बिल्कुल अलग है. इसे ओटीटी के हिसाब से डिजाईन किया गया है. घर में जगह-जगह कैमरे लगे हुए हैं. गार्डन एरिया को सुंदर लाइटों से सजाया गया है. और बैठने के लिए वुडन की चेयर भी लगाई गई है.
इसके दूसरे कोने में एक बड़ी सी व्हाइट चेयर लगाई गई है. जो बिल्कुल शाही लुक वाली है. इसके साथ ही ब्लू सोफा भी रखा गया है. और दीवार पर यूनिक पेंटिंग की गई है.
घर के बॉथरूम एरिया को बहुत ही कलरफुल तरीके से सजाया गया है. इसमें प्रिंटेड पर्दे लगाए है. और सोफों पर व्हाइट प्रिंट के कवर लगे है.
घर का किचन भी बहुत ही सुंदर बनाया गया है. यहां प्लेटफॉर्म पर पौधे भी रखे गए है. और इसकी दूसरी तरफ बैठने के लिए येलो कलर की चेयर लगाई हुई है.
इस बार घर का लिविंग एरिया भी बहुत ही अलग नजर आ रहा है. जहां पर हर हफ्ते कंटेस्टेंट को करण जौहर का सामना करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -