'ना सिंघम अगेन', ना 'बेबी जॉन', ये है साल 2024 की महाफ्लॉप फिल्म, दो सुपरस्टार के बावजूद मेकर्स के डूबे 250 करोड़
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो बड़े मियां छोटे मियां है. ये फिल्म साल 2024 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म में अक्षय कुमार और टागर श्रॉफ जैसे सुपरस्टार थे. वहीं मानुषी छिल्लर और अलाया एफ सहित सोनाक्षी सिन्हा ने भी बड़े मियां छोटे मियां में अहम भूमिका निभाई थी.
हालांकि सनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ के स्टारडम के बावजूद ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई.
इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई.
बता दें कि 350 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी एक्शन थ्रिलर 'बड़े मियां छोटे मियां' भारत में केवल 66 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी और दुनिया भर में इसने 102 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
इसी के साथ इस फिल्म को 250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इसने मेकर्स को कंगाल बना दिया.
ये फिल्म विवादों में भी फंस गई थी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद, निर्माता वाशु भगनानी ने निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ कथित तौर पर उन्हें धोखा देने और उनके पैसे हड़पने के लिए आपराधिक साजिश और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया.
11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने के बाद, अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 6 जून से ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स पर शुरू हुई है. स्ट्रीमिंग रिलीज के बाद भी फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -