ये हैं बॉलीवुड की सबसे खतरनाक सास, इनकी आवाज सुनकर कांप उठती थीं बहुएं
फिल्में विलेन्स के बिना बिलकुल अधूरी होती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि विलेन्स में सिर्फ एक्टर्स ने ही नाम कमाया है. ऐसी अभिनेत्रियां भी रही हैं जिन्होंने विलेन बनकर सभी लोगों को डराया है. आज आपको कुछ ऐसी ही फिल्म जगत की जानी मानी विलेन एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जो सास बनकर अपनी बहू को परेशान करती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोंठ के दाईं तरफ तिल और बड़ी-बड़ी आंखों वाली अभिनेत्री नादिरा को फैमिली फिल्मों की सबसे दमदार विलेन्स में गिना जाता था. कई बार तो उनके किरदार में इतना दम दिखता था कि दर्शक सच में उन्हें बुरा समझने लगे थे.
अपने ज़माने की जानी मानी अभिनेत्री बिंदू ने 1970 से लेकर 1980 तक कई निगेटिव रोल किए. अक्सर मां या सास बनकर वो अपनी बेटी या बहू को तड़पाती नजर आती थीं.
अरुणा ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत लीड एक्ट्रेस के तौर पर ही की थी, पर इन्हें दर्शकों ने निगेटिव रोल्स में ज़्यादा पसंद किया है.
रोहिणी हट्टागंड़ी ने जितने भी लेडी विलेन वाले किरदार किए सभी ने काफी सुर्खियां बटोरीं और उनकी एक्टिंग को भी पसंद किया गया.
कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं ललिता पवार को बॉलीवुड की सबसे खतरनाक सास के नाम से जाना जाता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -