इस हसीना को करीना कपूर ने कहा था ‘काली बिल्ली’, तीन एक्टर संग चलाया चक्कर, फिर को-स्टार की बनी तीसरी बीवी
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बिपाशा बसु हैं. दिल्ली में जन्मी और कोलकाता में पली-बढ़ी बिपाशा डेब्यू फिल्म से ही स्टार बन गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि बिपाशा की पहली फिल्म अजनबी थी. इस मूवी में बॉबी देओल और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के निर्माण के दौरान और इसकी रिलीज के बाद करीना और बिपाशा ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा था.
शूटिंग के दौरान, जब वी मेट की एक्ट्रेस ने बिपाशा को 'काली बिल्ली' तक कह दिया था और कहा था कि उन्होंने फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीस को लेकर उनसे लड़ाई की थी.
इसके बाद बिपाशा ने फिल्मफेयर को इंटरव्यू देते हुए कहा था,मुझे लगता है कि यह तिल का ताड़ बनाने का मामला है. मेरे साथ कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्हें डिजाइनर से कुछ दिक्कत थी. मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों इसमें खींचा गया. ये काफी बचकाना था.
वहीं करीना ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बिपाशा पर पलटवार करते हुए कहा था, उन्हें (बिपाशा बसु) अपनी टैलेंट पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. चार पेज के इंटरव्यू में उन्होंने मेरे बारे में तीन पेज तक बात की. अपने काम के बारे में क्यों नहीं बात करतीं? मुझे लगता है कि उनके लिए फेम का एकमात्र दावा ये है कि उन्होंने अजनबी के दौरान ड्रेस डिजाइनर विक्रम फड़नीस को लेकर मुझसे लड़ाई की थी, उसने स्टेटमेंट दिया है कि मैंने उसे अनाप-शनाप नामों से पुकारा है. अब, ये उनकी इमेजिनेशन का एक नमूना है.”
अपने डेब्यू के बाद, बिपाशा ने राज़, जिस्म, नो एंट्री, ओमकारा, बचना ऐ हसीनों, रेस और आक्रोश जैसी कई हिट फिल्में दीं.
बिपाशा ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, सैफ अली खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है.
लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनकी बिग स्क्रीन पर रिलीज आखिरी फिल्म 2015 की हॉरर थ्रिलर अलोन थी. उन्हें 2018 में वेलकम टू न्यूयॉर्क में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था और एमएक्स प्लेयर पर 2020 की वेब सीरीज डेंजरस में भी वे नजर आई थीं.
बिपाशा की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी सक्सेसफुल रही थी वहीं उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो बिपाशा बसु को कई बार प्यार हुआ.
1996 से 2002 तक मॉडलिंग फेज के दौरान एक्ट्रेस डिनो मोरिया के साथ रिलेशनशिप में थीं.
2002 में, उन्होंने अपने जिस्म के को-एक्टर जॉन अब्राहम को डेट करना शुरू किया और उनका रोमांस 2011 तक नौ साल तक चला. जॉन से ब्रेकअप के बाद बिपाशा ने हरमन बावेजा को 2014 में थोड़े समय के लिए डेट किया था.
वहीं 2016 में, बिपाशा ने अपने अलोन को-एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली थी. बता दें कि बिपाशा से शादी से पहले करण की दो शादियां टूट चुकी थीं. यानी बिपाशा करण की तीसरी पत्नी हैं.
बिपाशा और करण ने 2022 में अपनी बेटी, देवी बसु सिंह ग्रोवर का वेलकम किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -