करण या जॉन नहीं इस शख्स के प्यार में बिपाशा बसु बन गई थीं शाकाहारी, मम्मी को कहकर सिलवा लिए थे सलवार सूट
दरअसल सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु का एक थ्रोबैक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि, ‘मैंने स्कूल से वापस आते ही अपनी मां को बताया कि मुझे प्यार हो गया है. इसलिए आप मुझे दो सलवार कुर्ते सिलवाकर दो..’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिपाशा बसु ने ये खुलासा आप की अदालत में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि, उस वक्त मैं छोटी ही थी और शॉर्ट्स पहनती थी, इसलिए मैंने मां से कहा कि मुझे प्यार हो गया और आप मुझे दो सलवार कुर्ता बनवाकर दे दो.
बिपाशा ने आगे कहा कि, क्योंकि वो लड़का मारवाड़ी था और उसका परिवार चाहता था कि मैं सलवार कुर्ता पहनूं. इसके साथ ही उस दिन से मैं शाकाहारी भी बन गई थी. उससे पहले, मैं एक कट्टर मांसाहारी लड़की थी.”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, मैंने मां से ये भी कह दिया था मैं शादी भी उसी से करने वाली हूं और मेरी मां के पास कोई विकल्प नहीं था. मैं बहुत प्यारी लड़की हूं. इसलिए जब मैं प्यार में पड़ती हूं, तो मैं पूरी तरह से प्यार में पड़ जाती हूं. हालांकि ये ज्यादा वक्त तक नहीं चला क्योंकि उसके बाद मैं मुंबई आ गई.’
बता दें कि मुंबई आकर बिपाशा बसु पहले डिनो मोरिया औऱ फिर एक्टर जॉन अब्राहम के साथ कई सालों तक रिलेशनशिप में रही थी. लेकिन फिर दोनों का रिश्ता टूट गया.
इसके बाद बिपाशा की मुलाकात ‘अलोन’ के सेट पर करण सिंह ग्रोवर से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. फिर दोनों ने 30 अप्रैल 2016 में शादी कर ली.
आज ये स्टारकपल एक बेटी का पेरेंट्स हैं. बिपाशा ने अपनी लाडली बेटी देवी को 12 नवंबर 2022 को जन्म दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -