Inside Pics: गोद भराई में Bipasha Basu को हुई जमकर क्रेविंग, कुछ इस अंदाज में उठाया मां के हाथ के खाने का मजा
जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म अभिनेता के पारंपरिक गोद भराई समारोह की तस्वीरें साझा कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखुले बालों वाली साड़ी पहने, होने वाली माँ चमक रही थी क्योंकि उसने बंगाली गोद भराई परंपराओं में भाग लिया था, जिसमें उसका परिवार उन्हें खाना खिला रहा था.
इस दौरान बिपाशा बसु खाने को देखकर जबरदस्त क्रेविंग होती दिखीं और उन्होंने अपना फूड इंजॉय किया.
एक फोटो में जहां बिपाशा मां ममता के साथ नजर आ रही हैं, उन्होंने लिखा कि वह कैसे अपनी मां के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं.
उन्होंने कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए दोनों की एक तस्वीर के साथ लिखा, आपकी तरह एक मां बनना चाहती हूं, लव यू मा.
एक अन्य फोटो डंप के साथ, उसने लिखा, सभी ने कुछ प्यार करने और खाने के लिए तैयार किया ❤️#loveyourself #foodcoma.
करण सिंह ग्रोवर ने भी समारोह से बिपाशा बसु के साथ तस्वीरें साझा कीं. मेरे प्यारे बच्चे! उन्होंने लिखा है.
बिपाशा ने पहले खुलासा किया था कि उनकी गर्भावस्था कठिन रही है और करण उनकी बहुत अच्छी देखभाल कर रहे हैं. बिपाशा ने अपने मैटरनिटी शूट की तस्वीरों के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी शेयर की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -