Year Ender 2022: बिपाशा-करण से आलिया-रणबीर तक, साल 2022 में इन सेलेब्स के घर गूंजी नन्हें मेहमान की किलकारियां
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस कह चुकी हैं कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. इस साल यानी 2022 में भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्हें मां बनने की खुशी नसीब हुई है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के नाम बता रहे हैं, जिनके घर इस साल किलकारियां गूंजी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के घर भी हाल ही में किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.
इस लिस्ट में बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर का भी नाम शामिल है. 12 नवंबर को बिपाशा ने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. अपनी बेटी का नाम बिपाशा ने देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा है.
अप्रैल में शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर 6 नवंबर को बेटी ने जन्म लिया है. एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'द लॉयन किंग' की एक तस्वीर के जरिए इस न्यूज को शेयर किया था.
प्रियंका चोपड़ा जनवरी, 2022 में सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी थीं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी साल 2018 में हुई थी.
साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बीते साल 2020 में बिजनेसमैन गौतम कीचलू से शादी की थी. एक्ट्रेस ने इसी साल यानी अप्रैल, 2022 में बेटे को जन्म दिया है.
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अप्रैल, 2022 में बेटी को जन्म दिया था. देबिना और गुरमीत अपनी शादी के सालों बाद माता-पिता बने हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -