Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अपने ही बंगले में सड़ती रही थी इस एक्ट्रेस की लाश, आज तक नहीं खुल पाया मौत का राज
नलिनी जयवंत अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं. 18 फरवरी 1926 के दिन मुंबई में जन्मी नलिनी इतनी खूबसूरत थीं कि उनकी तुलना हमेशा मधुबाला से की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि नलिनी रिश्ते में काजोल की नानी शोभना समर्थ की फर्स्ट कजिन थीं. यानी नूतन और तनुजा की मां. जब नलिनी महज 14 साल की थीं, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू कर लिया था.
नलिनी ने साल 1941 में महबूब खान की फिल्म ‘बहन’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उन्होंने देव आनंद से लेकर दिलीप कुमार तक के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
नलिनी की मुस्कान लोगों को बहुत अच्छी लगती थी, लेकिन वह ताउम्र झूठी हंसी के साथ जीती रहीं. नलिनी कहती थीं कि ऐसे बहुत से गम होते हैं, जो दिखते नहीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे दुखते नहीं.
नलिनी ने अपनी जिंदगी में दो शादी कीं. उनके पहले पति डायरेक्टर वीरेंद्र देसाई थे, जबकि दूसरी बार उन्होंने एक्टर प्रभु दयाल के साथ रिश्ता जोड़ा. दो शादी के बाद भी नलिनी मां नहीं बन सकीं.
चेंबूर के यूनियन पार्क में नलिनी का आलीशान बंगला था, जिसमें आए दिन पार्टियां होती थीं. अफसोस की बात यह है कि आखिरी समय में उनके साथ कोई नहीं था.
84 साल की उम्र वह एकदम अकेली थीं. 20 दिसंबर 2010 को संदिग्ध हालात में नलिनी की मौत हो गई. कई दिन तक उनकी लाश सड़ती रही, जिसके बाद एंबुलेंस शव ले गई.
उनका अंतिम संस्कार कब हुआ और किसने किया, यह भी आज तक किसी को पता नहीं चल पाया. वहीं, उनकी मौत होने की वजह की भी जानकारी कभी नहीं मिली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -