कभी सीमेंट के पाइप में रहता था सारे शहर में 'लॉयन' के नाम से मशहूर यह शख्स, हैरान कर देगा एक-एक किस्सा
अजीत का असली नाम हामिद अली खान था, लेकिन उनका स्टेज का नाम ज्यादा मशहूर हो गया. उनका जन्म 27 जनवरी 1922 के दिन हैदराबाद में हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के दिग्गज विलेन की बात करें और उसमें अजीत का नाम शुमार न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. हालांकि, उनका बचपन बेहद मुफलिसी में बीता था. उस वक्त वह सीमेंट के पाइप में रहते थे.
अजीत का डायलॉग 'सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता है' आज भी बच्चे-बच्चे की जुबां पर है. इसके अलावा मोना डार्लिंग, लिली डोंट बी सिली जैसे डायलॉग भी खासे मशहूर हैं.
बता दें कि विलेन होने के बाद भी अजीत अपने दौर में हीरो को कड़ी टक्कर देते थे. अजीत को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था. इसके लिए वह घर से भागकर मुंबई आ गए थे.
अजीत के सिर पर एक्टिंग का जुनून इस कदर सवार था कि उन्होंने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी किताबें बेच दी थीं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अजीत ने कुछ फिल्मों में बतौर हीरो भी काम किया था. हालांकि, उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -