Anju Mahendru Birthday: दोस्ती-लिव इन, लेकिन शादी नहीं... जानें क्यों परवान नहीं चढ़ा अंजू और राजेश खन्ना का रिश्ता
गौर करने वाली बात यह है कि राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का नाता बचपन से ही जुड़ गया था. आलम यह था कि दोनों करीब सात साल तक लिव इन में भी रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंजू का जिंदगी जीने का तरीका बेहद बिंदास था. उधर, राजेश खन्ना पर भी भले ही तमाम लड़कियां जान छिड़कती थीं, लेकिन वह अंजू के बेहद करीब रहे. अंजू भी उनके प्रति काफी समर्पित थीं तो बाबू मोशाय उन पर जमकर पैसा लुटाते थे.
दोनों के रिश्ते में एक वक्त ऐसा भी आया, जब मोहब्बत की जगह अहम ने ले ली. दरअसल, अंजू जब मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए जूझ रही थीं, उस वक्त तक राजेश खन्ना सुपरस्टार हो गए थे.
उस दौरान राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू भी उनके स्टारडम को महसूस करें. ऐसे में जब राजेश खन्ना ने बचपन की दोस्ती और लिव इन के रिश्ते को शादी की दहलीज पर पहुंचाना चाहा तो अंजू ने इनकार कर दिया.
दरअसल, अंजू अपना करियर बनाना चाहती थीं, जिससे राजेश खन्ना नाराज हो गए और दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद राजेश ने 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली.
कहा जाता है जब राजेश खन्ना की बारात बांद्रा से जुहू जा रही थी तो उन्होंने रास्ता बदलने के लिए कहा. वह बारात को जानबूझकर अंजू के घर के सामने से ले गए.
डिंपल से अलग होने के बाद बाबू मोशाय और अंजू एक बार फिर करीब आ गए. राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में डिंपल और अंजू दोनों ही उनके साथ थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -