Zoya Afroz B'day: महज तीन साल की उम्र से एक्टिंग करने लगी थी 'हम साथ-साथ हैं' की यह बच्ची, अब बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी सामने भरती हैं पानी
10 जनवरी 1994 के दिन जन्मी जोया नवाबों की नगरी लखनऊ से ताल्लुक रखती हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई आरएनएस स्कूल में हुई. वहीं, मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजोया को पहचान भले ही 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म से मिली, लेकिन उन्हें अपना पहला ब्रेक तीन साल की उम्र में ही मिल गया था. उस वक्त उन्होंने रसना के विज्ञापन में काम किया था.
बतौर चाइल्ड एक्टर जोया ने 'हम साथ-साथ हैं' के बाद 'कुछ न कहो', 'कहो ना कहो', 'प्यार के साथ तिया से', 'यह बेनकाब' और 'स्वीटी वेड्स एनआरआई' में भी काम किया था. इसके अलावा वह हिमेश रेशमिया के साथ 'द एक्सपोज' में भी नजर आ चुकी हैं.
जोया बताती हैं कि वह बचपन में ही शीशे के सामने खड़ी होकर एक्टिंग करती रहती थीं. पहले उनके पापा उन्हें नौटंकी कहते थे, लेकिन बाद में टैलेंट को देखते हुए उनके लिए यह करियर चुन लिया.
एक्टिंग के साथ-साथ जोया मॉडलिंग भी करती हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनकी हॉट तस्वीरों के सामने दिग्गज अभिनेत्रियां भी नहीं टिकती हैं. वहीं, फैंस भी उनकी जमकर तारीफ करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -