Birthday Special: इस एक्टर ने 'सिकंदर' बन की थी बॉलीवुड में एंट्री, कुत्तों की वजह से पत्नी को दे दिया तलाक
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 17 फरवरी 1983 के दिन जन्मे अरुणोदय राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते हैं. उन्होंने 2009 में फिल्म 'सिकंदर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरुणोदय की शुरुआती पढ़ाई तमिलनाडु के कोडइकनाल से हुई. उन्होंने ब्रान्डिस यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया.
बता दें कि अरुणोदय एक्टर नहीं बनना चाहते थे. एक्टिंग का भूत उनके सर पर मार्लो ब्रांडो की फिल्म 'वटरफ्रंट' देखने के बाद सवार हुआ था. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क एक्टिंग स्टूडियो से एक्टिंग की पढ़ाई पूरी की.
अरुणोदय फिल्म 'आयशा', ये साली जिंदगी', 'जिस्म 2', 'मैं तेरा हीरो', आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' आदि कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.
13 दिसंबर 2016 के दिन अरुणोदय ने ली एल्टन से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात गोवा में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला. महज तीन साल बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तलाक की वजह कुत्तों की लड़ाई थी.
दरअसल, ली और अरुणोदय के डॉगी के बीच लड़ाई हो गई थी. इसकी वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और उन्होंने तलाक ले लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -