Birthday Special: फिल्में नहीं मिलने पर नाइट क्लब के डीजे बन गए थे बॉबी देओल, फिर 'बाबा निराला' बन चमकी किस्मत
27 जनवरी 1969 के दिन धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर जन्मे बॉबी देओल का वास्ता बचपन में ही सिनेमा से पड़ गया था. यही वजह रही कि वह 'धर्मवीर' फिल्म में चाइल्ड एक्टर के रूप में नजर आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबतौर लीड एक्टर बात करें तो बॉबी देओल की पहली फिल्म 1995 में रिलीज हुई 'बरसात' थी. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था.
बॉबी देओल के करियर की बात करें तो उन्होंने 'बरसात', 'सोल्जर', 'बादल', 'बिच्छू', 'अजनबी' और 'हमराज' आदि फिल्मों में काम किया. उन्होंने कारोबारी घराने से ताल्लुक रखने तान्या से शादी की थी.
बॉबी देओल की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब उन्हें 10 साल तक एक भी फिल्म नसीब नहीं हुई. इसके चलते 2016 में उन्हें दिल्ली के एक नाइट क्लब में डीजे का काम भी करना पड़ा.
सलमान खान ने फिल्म रेस 3 में मौका दिया तो बॉबी की किस्मत एक बार फिर पलट गई. इसके बाद उन्हें वेब सीरीज आश्रम में अहम किरदार मिल गया.
आश्रम में बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार निभाया, जिससे उनकी किस्मत चमक उठी. इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. अब दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -