Birthday Special: जब दीप्ति नवल पर लगा सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, फिर रातोंरात छोड़ दिया था घर
3 फरवरी 1952 के दिन अमृतसर में जन्मी दीप्ति नवल अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अलग ही पहचान बनाई. क्या आप जानते हैं कि अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ दीप्ति गीतकार, चित्रकार और फोटोग्राफर भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीप्ति नवल ने 1978 में आई फिल्म जुनून से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद 1981 में रिलीज फिल्म चश्मे बद्दूर से उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली.
फिल्म इंडस्ट्री में दीप्ति अपनी सादगी के लिए मशहूर रहीं. हालांकि, उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन पर बेहद घिनौना आरोप लग गया.
दीप्ति ने खुद बताया था कि जब लोग अपार्टमेंट नहीं खरीद पाते थे, तब मैंने फ्लैट लिया था. मैंने वहां कई पार्टियां कीं और पत्रकार अक्सर मिलने आते थे. अचानक उनकी सोसायटी के लोगों ने आरोप लगा दिया कि वह सैक्स रैकेट चलाती हैं.
दीप्ति ने इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैं बिल्डिंग के लोगों से मिलती-जुलती नहीं थी.' मेरे बारे में अखबारों में ही उल्टा-सीधा लिख दिया गया. ऐसे में उन्होंने फ्लैट छोड़ दिया था.
दीप्ति अपने फिल्मी करियर के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. उन्होंने 1985 में फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी की, लेकिन 2002 में उनका तलाक हो गया.
इसके बाद दीप्ति की जिंदगी में प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के बेटे विनोद पंडित आए. कहा जाता है कि उनकी सगाई भी हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही विनोद पंडित का निधन हो गया.
अपने करियर में दीप्ति ने एक बार फिर, अनकही, बवंडर, लीला, फिराक, हम पांच, कथा, हिप हिप हुर्रे, दामुल, मिर्च मसाला, सौदागर, इनकार, बैंग बैग और तेवर जैसी कई फिल्मों में काम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -