कभी मोहब्बत के चक्कर में सुसाइड करने वाले थे विक्रम भट्ट, फिर उठा लिया दुनिया को खौफजदा करने का जिम्मा
27 जनवरी 1969 के दिन जन्मे विक्रम भट्ट अपनी फिल्मों के लिए बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि विक्रम डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर, स्क्रीनप्ले राइटर और एक्टर भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्रम ने महज 14 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था. हालांकि, वह अपने काम के लिए जितने मशहूर हैं, उतनी ही सुर्खियां उन्होंने अपने अफेयर्स से भी बटोरीं.
विक्रम भट्ट का अफेयर सुष्मिता सेन के साथ भी था. कहा जाता है कि इस रिलेशनशिप को लेकर विक्रम बेहद सीरियल थे.
जब सुष्मिता से उनका ब्रेकअप हुआ, तब विक्रम डिप्रेशन में आ गए थे. इसके चलते उन्होंने सुसाइड की भी कोशिश की थी.
बताया जाता है कि वह अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाने वाले थे. उससे पहले ही उन्हें रोक लिया गया.
विक्रम के करियर की बात करें तो उन्होंने जानम, गुलाम, राज, मदहोश, गुनहगार, फरेब, बंबई का बाबू, आप मुझे अच्छे लगने लगे, आवारा पागल दीवाना, आंखें, फियर, स्पीड, ऐतबार, शापित, हॉन्टेड, राज 3 डी, डेंजरस इश्क, मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया.
विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर डायरेक्टर की अपनी पहचान रही है. चाहे वह मनमोहन देसाई हों या डेविड धवन और रोहित शेट्टी. इसी तरह हॉरर मेरा ब्रांड बन गया है और मैं लोगों को डराना पसंद करता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -