एक्सप्लोरर
लैपटॉप को पानी से धोने वाली 'गोपी बहू' याद है? इन गलतियों ने बर्बाद कर दिया करियर
लैपटॉप को पानी से धोना इनकी पहचान बन चुका है, लेकिन अपने करियर में इन्होंने इससे भी बड़ी तमाम गलतियां कीं. बात हो रही है गोपी बहू यानी जिया मानेक की. आइए रूबरू होते हैं उनके कुछ किस्सों से...
![लैपटॉप को पानी से धोना इनकी पहचान बन चुका है, लेकिन अपने करियर में इन्होंने इससे भी बड़ी तमाम गलतियां कीं. बात हो रही है गोपी बहू यानी जिया मानेक की. आइए रूबरू होते हैं उनके कुछ किस्सों से...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/cd20090dd92b2beafb6a63e7d14f6c321676686295413656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिया मानेक (Image Credit: @gia_manek Instagram)
1/6
!['साथ निभाना साथिया' सीरियल में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया मानेक का आज जन्मदिन है. 18 फरवरी 1986 के दिन अहमदाबाद में जन्मी जिया को सबसे पहले 'न घर के न घाट के' सीरियल में देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/d2dfefb07391a8cc723fe6c6c95351cd2ad89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'साथ निभाना साथिया' सीरियल में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया मानेक का आज जन्मदिन है. 18 फरवरी 1986 के दिन अहमदाबाद में जन्मी जिया को सबसे पहले 'न घर के न घाट के' सीरियल में देखा गया था.
2/6
![जिया मानेक ने कई टीवी शो किए, लेकिन जो पहचान उन्हें गोपी बहू के नाम से मिली, वह दूसरे किसी शो में हाथ नहीं आई. 'साथ निभाना साथिया' शो में जिया ने बेहद सीधी और संस्कारी लड़की का किरदार निभाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/b4a375b8eb43d64fffcc61ad4aa9c3c77f8e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिया मानेक ने कई टीवी शो किए, लेकिन जो पहचान उन्हें गोपी बहू के नाम से मिली, वह दूसरे किसी शो में हाथ नहीं आई. 'साथ निभाना साथिया' शो में जिया ने बेहद सीधी और संस्कारी लड़की का किरदार निभाया.
3/6
![गोपी बहू के किरदार के लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी. उन्हें इतना सीधा दिखाया गया कि वह लैपटॉप ही पानी से धो देती हैं. इस सीन को लेकर मीम आज भी वायरल होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/356a81388ae049e902bf20fc7c051e0e368a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोपी बहू के किरदार के लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी. उन्हें इतना सीधा दिखाया गया कि वह लैपटॉप ही पानी से धो देती हैं. इस सीन को लेकर मीम आज भी वायरल होते हैं.
4/6
![लैपटॉप पानी से धोना भले ही सीरियल की स्क्रिप्ट थी, लेकिन जिया ने असल जिंदगी में भी तमाम गलतियां कीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/b12b927ccb721117885e56f9762dfffad1c75.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लैपटॉप पानी से धोना भले ही सीरियल की स्क्रिप्ट थी, लेकिन जिया ने असल जिंदगी में भी तमाम गलतियां कीं.
5/6
![दरअसल, साल 2012 में जिया ने स्टार प्लस के शो ‘झलक दिखला जा’ में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. इसके लिए उन्होंने साथ निभाना साथिया के मेकर्स से पंगा ले लिया. ऐसे में उन्हें यह सीरियल छोड़ना पड़ गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/b2a4f89dfe56b1bc4ea685a1e80f2811d888c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, साल 2012 में जिया ने स्टार प्लस के शो ‘झलक दिखला जा’ में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. इसके लिए उन्होंने साथ निभाना साथिया के मेकर्स से पंगा ले लिया. ऐसे में उन्हें यह सीरियल छोड़ना पड़ गया था.
6/6
![इसके अलावा 2012 में ही जिया अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ एक फेमस हुक्का रेस्तरां में गई थीं. वहां छापेमारी के दौरान जिया मानेक का नाम काफी चर्चा में रहा, जिसका असर उनके करियर पर पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/3b7c331fda6152f5a9a24decfb63d8973444d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा 2012 में ही जिया अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ एक फेमस हुक्का रेस्तरां में गई थीं. वहां छापेमारी के दौरान जिया मानेक का नाम काफी चर्चा में रहा, जिसका असर उनके करियर पर पड़ा.
Published at : 18 Feb 2023 07:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)