Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Birthday Special: नुक्कड़ के इस राजा ने लिखी थी जोधा अकबर की कहानी, मुगल-ए-आजम से भी खास कनेक्शन
16 जनवरी 1948 के दिन मुंबई में हैदर अली आज का जन्म हुआ था. वह अभिनेत्री-मॉडल प्रमिला के छोटे बेटे हैं. प्रमिला को मुगल-ए-आजम, श्री 420 और वतन आदि फिल्मों में देखा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैदर अली ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल नुक्कड़ से की थी. इसमें उन्होंने राजा का किरदार निभाया था.
अभिनय की दुनिया में हैदर अली ने काफी नाम कमाया, लेकिन उन्हें पहचान जोधा अकबर से मिली. आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म की कहानी हैदर अली ने ही लिखी थी.
जोधा अकबर के गाने ख्वाजा ख्वाजा मेरे ख्वाजा में हैदर अली ने कैमियो भी किया था. इसके अलावा वह मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
मैं जिंदा हूं, बाजी, खूबसूरत, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी आदि फिल्मों में हैदर अली नजर आ चुके हैं. वहीं, टीवी के नुक्कड़, सर्कस, फिल्मी चक्कर, आहट जैसे सीरियल में भी नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -