एक्सप्लोरर
इस फेमस कॉमेडियन की एक साल में आई थी 25 फिल्में, ज्यादातर हुईं हिट, कुछ रहीं फ्लॉप, देखें पूरी लिस्ट
Johnny Lever Birthday: दिग्गज कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर ने 80's में डेब्यू किया. आज भी वो फिल्मों में एक्टिव हैं और उनका कॉमेडी सेंस हर कोई पसंद करता है.जॉनी लीवर ने 90's में सबसे ज्यादा फिल्में दीं.

एक्टर जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है. लेकिन साल 2000 में उनकी 25 फिल्में रिलीज हुईं जिसमें से कुछ हिट रहीं.
1/8

14 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कानिगिरी में जॉनी लिवर का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. जॉनी लीवर का बचपन और जवानी चॉल में बीती, वहीं फिर उन्होंने हिंदुस्तान लीवर में नौकरी भी की.
2/8

जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला है जो एक तेलुगू क्रिश्चियन परिवार को बिलॉन्ग करते हैं. जॉनी लीवर ने अपने लगभग 40 साल के फिल्मी करियर में 150 के आस-पास फिल्में की हैं.
3/8

जॉनी लीवर को पहला मौका 'दर्द का रिश्ता' (1982) नाम की फिल्म से मिला. ये फिल्म सुनील दत्त की थी जिसमें जॉनी का नाम दिवंगत तब्स्सुम ने उन्हें सुझाया था. जॉनी लीवर हमेशा उनके शुक्रगुजार रहे क्योंकि इस फिल्म के बाद से उन्हे आगे मौके मिले.
4/8

जॉनी लीवर की पहली सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' (1993) थी जिसमें उनके काम को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिले, इस फिल्म में जॉनी ने यादगार परफॉर्मेंस दी थी.
5/8

जॉनी ने अपने करियर में 'तेजाब', 'बादशाह', 'कुछ कुछ होता है', 'कोई मिल गया', 'कुंवारा', 'जोरू का गुलाम', 'दुल्हे राजा', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'बादल', 'कहो ना प्यार है', 'नायक' जैसी कई फिल्में कीं.
6/8

साल 2000 में जॉनी लीवर की लगभग 25 फिल्में रिलीज हुईं. इनमें 'क्रोध', 'ज्वालामुखी', 'हद कर दी आपने', 'तेरा जादू चल गया', 'मेरी जंग का एलान', 'बेटी नंबर 1', 'काली टोपी लाला रुमाल', 'कुंवारा', 'मेला',
7/8

'कहो ना प्यार है', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'बादल', 'दिल ही दिल में', 'दीवाने', 'हमारा दिल आपके पास है', 'फिजा', 'शिकारी', 'खतरनाक', 'आगाज' और 'राजू चाचा' जैसी फिल्में रिलीज हुईं.
8/8

इन फिल्मों में ज्यादातर सफल हुईं और उन्हें उनके अब तक के पूरे करियर में 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट कॉमेडी एक्टर के लिए मिले. जॉनी लीवर का फिल्मी करियर शानदार रहा.
Published at : 14 Aug 2024 08:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
