'फैशन' से लेकर 'चांदनी बार' तक महिलाओं पर बनी मधुर भंडारकर की ये 5 फिल्में हैं जबरदस्त, ओटीटी पर फटाफट निपटा डालें
26 अगस्त 1968 को मुंबई में मधुर भंडारकर का जन्म हुआ. मधुर भंडारकर ने 2003 में रेनू नामबुंदिरी के साथ शादी की थी और उन्हें सिद्धी नाम की एक बेटी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमधुर भंडारकर एक कैसेट कंपनी में काम करते थे. बाद में इन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मों में काम करना शुरू किया.
फिल्म त्रिशषक्ति (1999) से मधुर भंडारकर ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर को शुरू किया. इसके बाद उन्होंने ढेरों फिल्में कीं और यहां आपको उनकी 5 बेस्ट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
साल 2012 में आई फिल्म हीरोइन में फिल्मी दुनिया में एक्ट्रेस बनने में क्या-क्या प्रोबलम आती है ये दिखाया गया है. फिल्म में करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, शहाना गोस्वामी और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
साल 2006 में आई फिल्म कॉरपोरेट में बिपाशा बसु नजर आई थीं. इसमें एक महिला कैसे बिजनेसमैन को अपनी तरकीबों से मात देती है लेकिन उस एक्ट्रेस का करियर बर्बाद होता है ऐसी कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म यूट्यूब पर आप देख सकते हैं.
साल 2001 में आई फिल्म चांदनी बार में तब्बू लीड रोल में नजर आई थीं. ये एक हिट फिल्म थी जिसमें तब्बू के काम को खूब सराहना मिली थी. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 2005 में आई फिल्म पेज 3 में कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ काले सच इस फिल्म में दिखाए गए हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2008 में आई फिल्म फैशन में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत लीड रोल में नजर आईं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -