Amitabh Bachchan Car Collection: मिनी कूपर से लेकर रॉल्स रॉयस तक, इन लग्जरी कारों के मालिक हैं बिग बी, कीमत कर देगी हैरान
Amitabh Bachchan car collection: बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) हिंदी सिनेमा को अनगिनत सुपरहिट और यादगार फिल्में दे चुकी है. आज 11 अक्टूबर को बिग बी 80 साल के हो गए हैं. ऐसे में सभी लोग उनके फिल्मी करियर से तो बखूबी वाकिफ है,लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को कारों का बहुत शौक है. यही वजह है कि उनके पास रॉल्स रॉयल से लेकर मिनी कूपर तक का कलेक्शन है....आइए, तस्वीरों में आपको दिखाते हैं अभिताभ बच्चन की धांसू कारें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बी के पास रॉल्स रॉयल, मिनी कूपर तो है ही, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि, उनके पास 180 डिग्री तक घूमने वाली कारें भी हैं. फिल्म निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने बिग बी को रॉल्स रॉयल फैंटम कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत चार करोड़ से लेकर 8.25 करोड़ तक है.
बता दें कि बिग बी के कार कलेक्शन में रेंज रोवर भी शामिल है. इस रेंज रोवर ऑटोबायॉग्रफी एलडब्ल्यूडी में 4.4 लीटर का V8 डीजल इंजन है. जिसकी कीमत 49 लाख रुपए से शुरू होती है.
वहीं बात करें बिग बी की मिनी कूपर की तो ये कार बेटे अभिषेक बच्चन ने उन्हें गिफ्ट की थी. बता दें कि इस कार की कीमत 26.6 से लेकर 29.9 लाख रुपए के बीच है.
इसके अलावा बिग बी के पास मर्सेडीज-बेंज वी क्लास एमपीवी कार भी है. जो अपने फीचर्स और लग्जीरियस इंटीरियर के लिए फेमस है. कार की कीमत 68.40 लाख से शुरू होकर 81.90 लाख रुपए तक है.
इसके साथ ही बिग बी के पास बेंटली कॉन्टीनेंटल GT लग्जरी कार भी है. जिसकी कीमत 4.04 करोड़ से शुरू होती है. कंपनी के माने तो ये कार सिर्फ 3.7 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा अमिताभ के पास Mercedes SL500, Lexus LX470, BMW X5, BMW 7 Series और Mercedes S320 कारें भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -