Mohit Chauhan Birthday: सिंगर नहीं बनना चाहते थे मोहित चौहान, इस गाने ने किस्मत को दे दी कामयाब करवट
11 मार्च 1966 के दिन हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जन्मे मोहित चौहान हिंदी फिल्मों के एक से बढ़कर एक हिट गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको यह जानकर हैरानी होगी कि मोहित कभी भी सिंगर नहीं बनना चाहते थे. उनका सपना तो एक्टर बनने का था, जो पूरा नहीं हो पाया.
मोहित ने सिंगिंग करियर की शुरुआत अपने बैंड सिल्क रूट के गाने डूबा डूबा से की थी. इसके बाद यह बैंड टूट गया. वहीं, 2005 में उन्होंने फिल्म 'मैं, मेरी पत्नी और वो' का गाना 'गुंछा' गाया.
मोहित की जिंदगी को कामयाबी का मोड़ 2006 में रंग दे बसंती से मिला. इस फिल्म में एआर रहमान ने उन्हें खून चला गाने से ब्रेक किया और मोहित के करियर ने रफ्तार पकड़ ली.
मोहित बताते हैं कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान वह काफी डरे हुए थे. दरअसल, उन्हें इस बात का डर था कि कहीं रहमान उन्हें डांट न दें.
इसके बाद रणबीर कपूर स्टारर रॉकस्टार आई, जिसके गानों ने मोहित की आवाज का जादू हर किसी की जुबां पर ला दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -