Namrata Shirodkar Birthday: शादी के बाद इस अभिनेत्री ने सिनेमा को कह दिया था अलविदा, अब जी रहीं ऐसी जिंदगी
22 जनवरी 1972 के दिन मध्यमवर्गीय महाराष्ट्रीयन परिवार में जन्मी नम्रता की बड़ी बहन शिल्पा भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं. इसके अलावा उनकी दादी मीनाक्षी शिरोडकर भी जानी-मानी मराठी अभिनेत्री थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनम्रता ने 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीता. उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, लेकिन पांचवें स्थान पर रहीं.
नम्रता ने 1998 में सलमान खान की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद वह 'वास्तव', 'पुकार', 'अस्तित्व' और 'कच्चे धागे' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं.
'वास्तव' की शूटिंग के दौरान महेश मांजरेकर और नम्रता की नजदीकियां बढ़ गईं. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.
महेश से ब्रेकअप के बाद नम्रता की जिंदगी में तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू आए. पांच साल तक डेटिंग के बाद 2005 में नम्रता और महेश बाबू ने शादी कर ली.
बता दें कि महेश बाबू ने नम्रता से शादी से पहले एक शर्त रखी थी. महेश बाबू ने कहा था कि शादी के बाद नम्रता फिल्मों में काम नहीं करेंगी. नम्रता इसके लिए राजी हो गईं.
अपने इस फैसले का जिक्र नम्रता खुद कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि नम्रता महेश से तीन साल बड़ी हैं. हालांकि, वह बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. उनके दो बच्चे गौतम और सितारा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -