करियर में बमुश्किल 10 फिल्में, फिर भी करोड़ों के मालिक हैं नील नितिन मुकेश, जानें कहां से बरस रहा पैसा?
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश अपना 41वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका जन्म 15 जनवरी 1982 के दिन हुआ था. मुंबई में जन्मे नील को बचपन से ही घर में फिल्मी माहौल मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, उनके पिता नितिन मुकेश प्लेबैक सिंगर थे तो दादा भी अपने जमाने के मशहूर सिंगर रहे. वहीं, नील का नाम खुद स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था.
घर में संगीत का माहौल था, लेकिन नील ने एक्टिंग में किस्मत आजमाई. उन्होंने तो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी फिल्मों में काम किया. हालांकि, उनका बॉलीवुड डेब्यू 2007 में आई फिल्म जॉनी गद्दार से माना जाता है. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर भी मिला था.
साल 2009 में नील फिल्म न्यूयॉर्क में नजर आए. इसके बाद तमिल फिल्म कत्थी की. वहीं, प्रेम रतन धन पायो, गोलमाल अगेन, साहो और बाईपास आदि फिल्में भी कीं.
कुल मिलाकर नील ने अपने करियर में करीब 10 फिल्में कीं, लेकिन वह करोड़ों के मालिक हैं. दरअसल, नील की नेटवर्थ करीब 6 मिलियन डॉलर है.
बता दें कि नील की कमाई का जरिया बिजनेस है. इसके अलावा उन्हें विज्ञापनों से भी पैसा मिलता है. नील के घर की बात करें तो उसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -