Birthday Special: रणवीर सिंह का 35वां बर्थडे आज, तस्वीरों में देखिए रणवीर-दीपिका की खूबसूरत लव केमिस्ट्री
आज रणवीर सिंह का जन्मदिन है. वह 35 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की कुछ बेहतरीन तस्वीरें दिखा रहे हैं, जो साबित करती हैं दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हैशटैग दीपवीर भी ट्रेंड हुआ था.
रणवीर सिंह ने चैट के दौरान यह भी कहा कि दीपिका को छह महीने डेट करने बाद ही शादी करने के लिए बोल दिया था. वह दीपिका के लिए फूल खरीदने में सबसे ज्यादा पैसे खर्च करते थे. इससे उनके पिता को चिंता होने लगी थी.
रणवीर सिंह ने कहा, ' दीपिका के साथ छह महीने के रिलेशनशिप के दौरान ही मुझे पक्का यकीन था कि मैं इसी लड़की से शादी करना चाहता था. मुझे पता था उसे फूलों से प्यार है, लिली बहुत ज्यादा पसंद है.'
रणवीर सिंह ने कहा कि जब वह मिलते फूल उनके साथ होते थे. उन्होंने कहा कि अगर वह कहीं और शूटिंग कर रही होती हैं, तो वहां शॉर्ट ट्रिप पर जाता हूं.
रणवीर सिंह ने कहा,'मेरे पापा मुझसे कहत थे कि कि क्या तुम्हें एहसास है कि तुम फूलों पर कितने पैसे खर्च करते हो?' और मैंने इसका जवाब दिया,'लक्ष्मी के अवतार में छप्पर फाड़ के आएंगे.'
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 'गोलियों की रासलीलाः राम-लीला', 'बाजीराव-मस्तानी' और 'पद्मावत' में साथ काम किया है. यह तीनों ही फिल्में संजय लीला भंसाली ने बनाई,जोकि सुपरहिट साबित हुईं.
रणवीर कहते हैं कि अगर दीपिका उन्हें सपोर्ट नहीं करती, तो वह इतने बढ़े स्टार नहीं बन पाते. फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री के इंस्टाग्राम लाइव चैट में रणवीर सिंह ने कहा था कि दीपिका की मदद से वह करियर में ऊंचा उठ पाए.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं. दोनों बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी हैं. इतना ही नहीं, दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री भी दिखाई देती है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीलाः राम-लीला की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच प्यार हुआ. साल 2018 में उन्होंने शादी कर ली.
रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण से बहुत प्यार करते हैं. वह अपने हर इंटरव्यू में कहते हैं कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें दीपिका जैसा लाइफ पार्टनर मिला. वह दीपिका के लिए अपना दिल अपने हाथों में लेकर चलते हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका डायरेक्टर कबीर सिंह की फिल्म 83 में पति-पत्नि के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर कपिल देव का जबकि दीपिका पादुकोण रोमी भाटिया किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.
फिल्म 83 इस साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया और अब यह इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -