क्या आपको पता है 'मास महाराजा' का असली नाम? हैरान कर देंगे रवि तेजा के ये किस्से
26 जनवरी 1968 के दिन आंध्र प्रदेश के जग्गमपेटा में जन्मे रवि तेजा अपना 55वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि अभिनेता का असली नाम रवि नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, रवि का असली नाम रविशंकर राजू भूपति राजू है, लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम रवि तेजा रख लिया.
बता दें कि रवि का फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं था. इसके बावजूद उन्होंने जो स्टारडम हासिल किया, वह हर किसी के बस की बात नहीं है.
रवि तेजा को महंगे स्टार्स में गिना जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 में सपोर्टिंग आर्टिस्ट के रोल से की थी. वहीं, 1999 में फिल्म 'नी कोसम' में लीड एक्टर का किरदार निभाया.
रवि जब फिल्मों में काम करने के मकसद से चेन्नई पहुंचे तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. यहां तक कि कई रातें प्लेटफॉर्म पर बितानी पड़ीं.
बता दें कि रवि एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी काफी अच्छी कमाई होती है. गौर करने वाली बात यह है कि रवि तेजा का नाम आज तक किसी भी विवाद में सामने नहीं आया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -