Ritu Shivpuri Birthday: पति के लिए इस अभिनेत्री ने दांव पर लगा दिया था अपना सबकुछ, जानें अब कैसी है हालत
22 जनवरी 1975 के दिन मुंबई में जन्मी रितु शिवपुरी हिंदी के साथ-साथ कन्नड़ सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. वह अभिनेता ओम और सुधा शिवपुरी की बेटी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरितु का फिल्म इंडस्ट्री से वास्ता भले ही बचपन में पड़ गया था, लेकिन फिल्मों में वह एक इत्तेफाक से पहुंची थीं. दरअसल, रितु पहले मॉडलिंग करती थीं. उस दौरान उनकी मुलाकात पहलाज निहलानी से हुई थी.
उस मुलाकात के दौरान पहलाज निहलानी ने उन्हें 'आंखें' फिल्म में रोल ऑफर किया. उस वक्त रितु महज 17 साल की थीं. यह फिल्म सुपरहिट रही थी.
'आंखें' के बाद रितु 'आर या पार', 'रॉक डांसर', 'ग्लैमर गर्ल', 'हद कर दी आपने' जैसी फिल्मों में नजर आईं. हालांकि, उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली.
रितु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2006 में उन्होंने एक टीवी शो में काम किया, जिसके लिए उन्हें 18-20 घंटे शूटिंग करनी पड़ती थी. जब वह शूटिंग से लौटतीं, तब तक उनके पापा सो जाते थे. परिवार के लिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी.
कुछ साल बाद रितु ने इंडस्ट्री में वापसी की कोशिश की. उस दौरान उनके पति हरि वेंकट की पीठ में ट्यूमर हो गया. ऐसे में उन्होंने करियर से ज्यादा महत्व पति को दिया.
फिल्मों से ब्रेक लेकर रितु ने ज्वैलरी डिजाइनर का काम शुरू किया. जब उनके बच्चे बड़े हो गए तो उन्होंने 2016 में अनिल कपूर के शो '24' से वापसी की. इसमें उन्होंने डॉक्टर सनी मेहता का किरदार निभाया.
2017 में रितु टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के तीसरे सीजन में नजर आईं. इस सीरियल में रितु ने इंद्राणी नारायण वशिष्ठ का रोल निभाया था. 2019 में वह नजर और विष जैसे टीवी शो में भी दिखीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -