एक्सप्लोरर
आज भी Divya Bharti की तस्वीर पर्स में रखते हैं Sajid Nadiadwala, बेटे की तरह रखा सास-ससुर का ख्याल
इन्हें बॉलीवुड में फिल्मों को कामयाब कराने वाली मशीन माना जाता है. इन्होंने जिससे इश्क किया, उसे आज तक संभालकर रखा. बात हो रही है साजिद नाडियाडवाला की, जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से...

साजिद नाडियाडवाला (Image Credit: Sajid Nadiadwala Fan Page)
1/6

18 जनवरी के दिन जन्मे साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर हैं. उन्होंने कई स्टार्स की किस्मत चमकाई, लेकिन खुद उनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव से गुजरी.
2/6

फिल्म जगत में जब भी साजिद का नाम लिया जाता है तो दिव्या भारती का नाम खुद-ब-खुद जुबां पर आ जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि साजिद के दिल में दिव्या आज भी बसती हैं. वह उनका फोटो अपने पर्स में संभालकर रखते हैं.
3/6

बता दें कि दिव्या भारती ने पिता ओम प्रकाश भारती की मर्जी के खिलाफ जाकर साजिद से शादी की थी. उन्होंने फैसला किया था कि अपने माता-पिता को इस बारे में कभी नहीं बताएंगी.
4/6

दिव्या की मां मीता ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'साजिद और दिव्या ने महीनों तक शादी की जानकारी नहीं दी थी. दिव्या घर पर ही रहती थी. एक बार दिवाली पर साजिद आए और उन्होंने हर बात बता दी.'
5/6

साजिद ने दिव्या के पिता और उनके परिवार का हमेशा ध्यान रखा. दिव्या के जाने के बाद भी साजिद उनके साथ पूरी तरह जुड़े रहे. यहां तक कि दिव्या के पिता का अंतिम संस्कार भी साजिद ने किया था.
6/6

बता दें कि साजिद और दिव्या की मुलाकात 'शोला और शबनम' फिल्म के सेट पर हुई थी. दोनों की नजदीकियां बढ़ीं तो दिव्या ने ही 10 मई 1992 के दिन साजिद से फटाफट शादी कर ली. काजी ने दोनों का निकाह कराया था, जिससे पहले दिव्या ने इस्लाम धर्म कबूल किया था.
Published at : 18 Feb 2023 07:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion