Birthday Special: नंगे पांव ही परफॉर्मेंस क्यों देती हैं शकीरा, क्या आप जानते हैं उनके ये पांच किस्से?
अपने गानों, आवाज और डांस मूव्स से शकीरा पूरी दुनिया में तहलका मचा चुकी हैं. आज शकीरा अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशकीरा का जन्म कोलंबिया में हुआ था और उनका पूरा नाम शकीरा इजाबेल मेबारक रिपोल है.
शकीरा के आठ भाई-बहन हैं और वह उनमें सबसे छोटी हैं. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि शकीरा स्पैनिश, पुर्तगाली, अंग्रेजी और इटैलियन समेत कई भाषाएं बोल सकती हैं.
शकीरा को लैटिन म्यूजिक की क्वीन भी कहा जाता है. 21वीं सदी में उनके गाने 'हिप्स डोंट लाई' को सबसे सफल माना जाता है. यह गाना काफी मशहूर हुआ था.
शकीरा की सबसे खास बात यह है कि वह हमेशा नंगे पांव ही परफॉर्म करती हैं. दरअसल, उनका मानना है कि इससे उनके डांस मूव्स ज्यादा अच्छे आते हैं. बता दें कि शकीरा गाना गाते-गाते शानदार बेली डांस भी कर लेती हैं.
जब शकीरा महज 13 साल की थीं, उस वक्त उन्होंने अपने पहले एल्बम 'मैजिया' की रिकॉर्डिंग की थी.
साल 2010 के दौरान शकीरा ने फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में 'वाका वाका' गाना गाया था. यह काफी ज्यादा मशहूर हुआ था.
बता दें कि शकीरा ने करीब 11 साल तक ऐंतोनियो दे ला रुआ को डेट किया. वह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के बेटे हैं. फिलहाल, शकीरा फुटबॉलर जेरार्ड के साथ रिलेशनशिप में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -