एक्सप्लोरर
Birthday Special: पारिवारिक फिल्मों की यह 'बदमाश बहू' याद है? इस गलती ने बर्बाद कर दिया पूरा करियर
80 के दशक में दर्शकों की नजरों में एक ऐसा चेहरा चढ़ गया, जिसने अपनी खूबसूरती और अदाओं से उनका दिल जीत लिया. इस अदाकारा का नाम शोमा आनंद है.
![80 के दशक में दर्शकों की नजरों में एक ऐसा चेहरा चढ़ गया, जिसने अपनी खूबसूरती और अदाओं से उनका दिल जीत लिया. इस अदाकारा का नाम शोमा आनंद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/15e51dc828353e59e18b0777ae26c3161676486421680656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोमा आनंद (Image Credit: Shoma Anand Fan Page)
1/6
![16 फरवरी 1958 के दिन मुंबई में जन्मी शोमा आनंद ने अपने करियर की शुरुआत हीरोइन के रूप में की थी. बाद में उन्हें कैरेक्टर रोल में ढलना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/e5e3380bca36514b7a2f58d32c37370f0567e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
16 फरवरी 1958 के दिन मुंबई में जन्मी शोमा आनंद ने अपने करियर की शुरुआत हीरोइन के रूप में की थी. बाद में उन्हें कैरेक्टर रोल में ढलना पड़ा.
2/6
![शोमा आनंद ने 1976 में बारूद से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस मूवी में उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे. इसके बाद कुली में भी शोमा और ऋषि कपूर की जोड़ी बनी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/22c463a047225cffc8154926327aced581b83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोमा आनंद ने 1976 में बारूद से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस मूवी में उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे. इसके बाद कुली में भी शोमा और ऋषि कपूर की जोड़ी बनी.
3/6
![शोमा ने दर्जनों फिल्मों में लीड रोल किए, लेकिन उनका सितारा गर्दिश में ऐसा गया कि करियर बचाने के लिए उन्हें कैरेक्टर रोल में शिफ्ट होना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/73076392925dee7d9a1fc4fc90d7d89ac8eae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोमा ने दर्जनों फिल्मों में लीड रोल किए, लेकिन उनका सितारा गर्दिश में ऐसा गया कि करियर बचाने के लिए उन्हें कैरेक्टर रोल में शिफ्ट होना पड़ा.
4/6
![एक दौर ऐसा भी आया, जब शोमा आनंद ने निगेटिव किरदार निभाए. जिद्दी और गुस्सैल बहू के किरदार में शोमा बेहद कामयाब रहीं. आलम यह रहा कि पारिवारिक फिल्मों में वह 'बदमाश बहू' के रूप में नजर आने लगीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/c3a85425bec693d0cc351c6b3cec0f8023ab6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक दौर ऐसा भी आया, जब शोमा आनंद ने निगेटिव किरदार निभाए. जिद्दी और गुस्सैल बहू के किरदार में शोमा बेहद कामयाब रहीं. आलम यह रहा कि पारिवारिक फिल्मों में वह 'बदमाश बहू' के रूप में नजर आने लगीं.
5/6
![शोमा ने घर एक मंदिर, घर द्वार, स्वर्ग से सुंदर, बड़े घर की बेटी, जैसी करनी वैसी भरनी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में बदमाश बहू के रोल निभाए. वहीं, जितेंद्र, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/8a6ef2577454c539aa5f4005bf7551034b45a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोमा ने घर एक मंदिर, घर द्वार, स्वर्ग से सुंदर, बड़े घर की बेटी, जैसी करनी वैसी भरनी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में बदमाश बहू के रोल निभाए. वहीं, जितेंद्र, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया.
6/6
![शोमा का करियर जब पीक पर था, तब उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तारिक शाह से शादी कर ली. यह उनके करियर में सबसे बड़ी भूल साबित हुई. शादी के बाद शोमा को परिवार का सपोर्ट नहीं मिला और वह फिल्मों से दूर होती चली गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/c0bf255562b3a23958ea136adb223e5ae0489.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोमा का करियर जब पीक पर था, तब उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तारिक शाह से शादी कर ली. यह उनके करियर में सबसे बड़ी भूल साबित हुई. शादी के बाद शोमा को परिवार का सपोर्ट नहीं मिला और वह फिल्मों से दूर होती चली गईं.
Published at : 16 Feb 2023 06:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)