Shweta Basu Prasad Birthday: वेश्यावृत्ति के आरोप में फंस गई थी 'कहानी घर-घर की' यह बच्ची, फिर ऐसे किया सच से सामना
11 जनवरी 1991 के दिन जमशेदपुर में जन्मी श्वेता बसु बचपन में ही अपने परिवार के साथ मुंबई आ गई थीं. पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उन्होंने बतौर पत्रकार भी काम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनय में रुचि होने के चलते श्वेता बचपन में ही सिनेमा जगत से जुड़ गईं. शुरुआत में उन्होंने टीवी सीरियल्स में काम किया. इसके बाद कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आईं.
श्वेता सबसे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने 'मकड़ी' में काम किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला.
करियर के अलावा श्वेता कई बार विवादों में भी फंसीं, जिनमें सबसे बड़ा मामला 2014 के दौरान सामने आया. उस वक्त श्वेता को हैदराबाद के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. उन पर वेश्यावृत्ति का आरोप लगा.
गिरफ्तारी के बाद श्वेता को सुधार गृह भेज दिया गया. उस दौरान उनके कई बयान वायरल हुए, जिनमें उन्होंने वेश्यावृत्ति करने की बात कबूली. हालांकि, रिहा होने के बाद उन्होंने इस सभी बयानों से पल्ला झाड़ लिया.
श्वेता का कहना था, 'मुझे नहीं पता कि यह बयान कैसे आया. मुझे तो दो महीने तक किसी भी वेबसाइट को देखने या अखबार पढ़ने की इजाजत नहीं थी. यकीनन यह मेरी छवि खराब करने के लिए था.
श्वेता ने फिल्मकार रोहित मित्तल से दिसंबर 2018 में शादी की, जो सालभर भी नहीं चली. 2019 में दोनों अलग हो गए. बता दें कि श्वेता फिल्म इकबाल में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -