Smita Bansal Birthday: बालिका वधु में आनंदी पर जान छिड़कती थी यह अभिनेत्री, फिर बेटियों के लिए दांव पर लगा दिया करियर
राजस्थान की राजधानी जयपुर में 21 फरवरी 1978 के दिन जन्मी स्मिता बंसल एक्टिंग में करियर बनाने के मकसद से मुंबई आई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1998 में उनका करियर टीवी सीरियल कोरा कागज से शुरू हुआ, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
स्मिता ने सुपरहिट डेली सोप 'कहानी घर घर की' में निवेदिता का किरदार निभाया था. इसके बाद वह 'कसौटी जिंदगी की', 'कोई अपना सा', 'संजीवनी', 'तुलसी', 'ये मेरी लाइफ है' आदि सीरियल में नजर आईं.
स्मिता को पहचान सीरियल बालिका वधु से मिली. इसी सीरियल में उन्होंने सबसे ज्यादा यानी 2008 से 2014 तक काम किया. इस शो में वह आनंदी की सास सुमित्रा सिंह बनी थीं.
स्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग की वजह से वह अपनी बेटियों की देखभाल नहीं कर पाती थीं. इस वजह से उन्होंने शूटिंग छोड़ दी थी. 2021 में उन्होंने वापसी की और नीलम ओबरॉय के रूप में भाग्य लक्ष्मी में नजर आ रही हैं.
स्मिता विवादों में भी फंस चुकी हैं. स्मिता की एनआरआई भाभी मेघा गुप्ता ने उन पर गहने चोरी करने के आरोप लगाए थे. मेघा का कहना था कि ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट करते थे.
बता दें कि स्मिता ने साल 2000 में अंकुल मोहला से शादी की थी. दोनों की दो बेटियां हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -