एक्सप्लोरर
Supriya Pathak Birthday: मां की सहेली के बेटे से इश्क करती थीं सुप्रिया पाठक, फिर शाहिद कपूर पर ऐसे लुटाई ममता
नाकाम रिश्तों का बोझ कई बार ऐसे सफर पर ले जाता है, जो जिंदगी को खुशनुमा बना देता है. ऐसी ही कहानी सुप्रिया पाठक की है, जो आज 62वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 7 जनवरी 1961 को मुंबई में हुआ था.

सुप्रिया पाठक (Image Credit: Supriya Pathak Fan Page Facebook)
1/9

सुप्रिया के बर्थडे पर हम आपको उनकी प्रेम कहानी से रूबरू करा रहे हैं. दरअसल, सुप्रिया ने 1981 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
2/9

जब सुप्रिया महज 22 साल की थीं, तब उन्हें अपनी मां की सहेली के बेटे से इश्क हो गया था. मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि उन्होंने आनन-फानन में शादी कर ली.
3/9

सुप्रिया ने जिस रफ्तार से शादी की, उतनी ही तेजी से उन्हें समझ आ गया कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिकेगा. एक सप्ताह बाद ही उन्हें इस शादी पर पछतावा होने लगा.
4/9

करीब एक साल बाद ही दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए. इसके बाद सुप्रिया एक फिल्म की शूटिंग के लिए भटिंडा गई थीं, जहां उनकी आंखें पंकज कपूर से दो-चार हो गईं.
5/9

दरअसल, यह फिल्म तो किसी कारण से रिलीज नहीं हुई, लेकिन वहां पंकज और सुप्रिया के दिल के तार जरूर मिल गए.
6/9

उस वक्त तक पंकज और नीलिमा अजीम भी अलग हो चुके थे. नाकाम रिश्तों के बोझ तले दबे सुप्रिया और पंकज को एक-दूसरे का सहारा मिला तो दोनों करीब आ गए.
7/9

करीब दो साल तक दोनों डेटिंग करते रहे, उसके बाद उन्होंने शादी की तरफ कदम बढ़ा दिया. हालांकि, सुप्रिया की मां दीना पाठक को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था.
8/9

सुप्रिया ने एक बार फिर किसी की नहीं सुनी और उन्होंने पंकज कपूर से शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे सना और रूहान हैं.
9/9

शाहिद कपूर पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अजीम के बेटे हैं, लेकिन सुप्रिया उन्हें भी अपने सगे बेटे की तरह चाहती हैं.
Published at : 07 Jan 2023 06:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion