एक्सप्लोरर
तस्वीर में नजर आ रही ये छोटी सी बच्ची आज है बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसने कई फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाए, पहचाना क्या?
Birthday Special Swara Bhasker: बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो बेमिसाल अभिनय के लिए पॉपुलर हैं. उनमें से एक स्वरा भास्कर भी हैं जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है.
![Birthday Special Swara Bhasker: बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो बेमिसाल अभिनय के लिए पॉपुलर हैं. उनमें से एक स्वरा भास्कर भी हैं जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/1e2d5c3c73107c0d9ff259c2ab4e0b221712600420047950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपने छोटे रोल में ही इतना कमाल कर जाती हैं कि लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो जाते हैं. ऐसी एक एक्ट्रेस हैं जिनका नाम स्वरा भास्कर है और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
1/7
![9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में जन्मीं स्वरा भास्कर के पिता सी उदय भास्कर इंडियन नेवी में ऑफिसर रहे हैं. वहीं इनकी मां इरा भास्कर JNU में सिनेमा स्टडीज की प्रोफेसर के तौर पर काम कर चुकी हैं. स्वरा की फैमिली बिहार से बिलॉन्ग करती है लेकिन इनकी दादी वाराणसी की थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में जन्मीं स्वरा भास्कर के पिता सी उदय भास्कर इंडियन नेवी में ऑफिसर रहे हैं. वहीं इनकी मां इरा भास्कर JNU में सिनेमा स्टडीज की प्रोफेसर के तौर पर काम कर चुकी हैं. स्वरा की फैमिली बिहार से बिलॉन्ग करती है लेकिन इनकी दादी वाराणसी की थीं.
2/7
![स्वरा भास्कर की परवरिश दिल्ली में हुई और सरदार पटेल विद्यालय में इनकी स्कूलिंग हुई. स्वरा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर से ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज में इनकी क्लासमेट एक्ट्रेस मिनीषा लांबा रही हैं. स्वरा भास्कर ने सोशलोजी विषय में मास्टर्स किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
स्वरा भास्कर की परवरिश दिल्ली में हुई और सरदार पटेल विद्यालय में इनकी स्कूलिंग हुई. स्वरा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर से ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज में इनकी क्लासमेट एक्ट्रेस मिनीषा लांबा रही हैं. स्वरा भास्कर ने सोशलोजी विषय में मास्टर्स किया है.
3/7
![स्वरा भास्कर शुरू से एक्टिंग की तरफ झुकाव महसूस करती थीं. उन्होंने दिल्ली में एक प्ले किया था जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था, तभी स्वरा ने सोच लिया था कि वो अभिनेत्री बनेंगी. साल 2008 में स्वरा मुंबई पहुंच गईं और यहां काफी मुश्किलों के बाद उन्हें पहली फिल्म माधलाल की वॉकिंग (2009) मिली.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
स्वरा भास्कर शुरू से एक्टिंग की तरफ झुकाव महसूस करती थीं. उन्होंने दिल्ली में एक प्ले किया था जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था, तभी स्वरा ने सोच लिया था कि वो अभिनेत्री बनेंगी. साल 2008 में स्वरा मुंबई पहुंच गईं और यहां काफी मुश्किलों के बाद उन्हें पहली फिल्म माधलाल की वॉकिंग (2009) मिली.
4/7
![इसके बाद साल 2010 में स्वरा को फिल्म गुजारिश मिली जिसमें वो ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं. स्वरा भास्कर के काम को साल 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' में नोटिस किया गया. इसमें वो कंगना रनौत की दोस्त का रोल प्ले की थीं और उनके काम को सराहा गया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके बाद साल 2010 में स्वरा को फिल्म गुजारिश मिली जिसमें वो ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं. स्वरा भास्कर के काम को साल 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' में नोटिस किया गया. इसमें वो कंगना रनौत की दोस्त का रोल प्ले की थीं और उनके काम को सराहा गया.
5/7
![स्वरा भास्कर ने 'वीरे दी वेडिंग', 'निल बटे सन्नाटा', 'रांझणा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'अनारकली', जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. फिल्मों के अलावा स्वरा वेब सीरीज भी करती हैं और वहां भी सफल हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
स्वरा भास्कर ने 'वीरे दी वेडिंग', 'निल बटे सन्नाटा', 'रांझणा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'अनारकली', जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. फिल्मों के अलावा स्वरा वेब सीरीज भी करती हैं और वहां भी सफल हैं.
6/7
![साल 2023 में स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी की थी जिन्हें वो कई काफी समय से डेट कर रही थीं. स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की एक बेटी भी है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2023 में स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी की थी जिन्हें वो कई काफी समय से डेट कर रही थीं. स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की एक बेटी भी है.
7/7
![फिल्मों के अलावा स्वरा सोशल मुद्दों पर भी बात करती हैं. इसमें वो कभी पीछे नहीं रहतीं और कई बार अपनी बातों को लेकर विवादों में भी रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फिल्मों के अलावा स्वरा सोशल मुद्दों पर भी बात करती हैं. इसमें वो कभी पीछे नहीं रहतीं और कई बार अपनी बातों को लेकर विवादों में भी रही हैं.
Published at : 09 Apr 2024 08:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)