एक्सप्लोरर
Birthday Special: कभी संजय दत्त और राजेश खन्ना से भी जुड़ा था टीना का नाम, फिर जिंदगी में ऐसे हुई अनिल अंबानी की एंट्री
टीना अंबानी की गिनती उन हस्तियों में होती है, जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन के खिताब से नवाजा गया है. एक दौर ऐसा भी था, जब उन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां फिदा थीं.
![टीना अंबानी की गिनती उन हस्तियों में होती है, जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन के खिताब से नवाजा गया है. एक दौर ऐसा भी था, जब उन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां फिदा थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/d1eb759f48e59c3475b6a1cfcddcef261676079612017656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीना अंबानी (Image Credit: @tinaambaniofficial Instagram)
1/8
![अंबानी परिवार में शादी होने से पहले वह टीना मुनीम के नाम से मशहूर थीं. उनका जन्म 11 फरवरी, 1957 के दिन मुंबई में ही रहने वाले एक गुजराती परिवार में हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/25f26195e28641eac16a74c06573988d80d68.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंबानी परिवार में शादी होने से पहले वह टीना मुनीम के नाम से मशहूर थीं. उनका जन्म 11 फरवरी, 1957 के दिन मुंबई में ही रहने वाले एक गुजराती परिवार में हुआ था.
2/8
![टीना को बचपन से ही ग्लैमर का शौक था. ऐसे में उन्होंने 21 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया. उनकी पहली फिल्म ‘देस परदेस’ थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/92dc3faa93dbbedb96573f12add2125285b71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीना को बचपन से ही ग्लैमर का शौक था. ऐसे में उन्होंने 21 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया. उनकी पहली फिल्म ‘देस परदेस’ थी.
3/8
![टीना अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहीं. टीना और संजय दत्त ने 1981 के दौरान फिल्म 'रॉकी' में साथ काम किया और दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. कहा जाता है कि संजय की नशे और ड्रग्स की लत ने इस रिश्ते पर ब्रेक लगा दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/8e420a5167dd4118400a10dd95436326d6ce8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीना अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहीं. टीना और संजय दत्त ने 1981 के दौरान फिल्म 'रॉकी' में साथ काम किया और दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. कहा जाता है कि संजय की नशे और ड्रग्स की लत ने इस रिश्ते पर ब्रेक लगा दिए.
4/8
![टीना का नाम राजेश खन्ना के साथ भी जुड़ा. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि दोनों कई साल तक साथ थे, लेकिन इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/51484dd8ccfe0eac2ff6c6a500d89b8fc8eaa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीना का नाम राजेश खन्ना के साथ भी जुड़ा. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि दोनों कई साल तक साथ थे, लेकिन इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.
5/8
![इसके बाद टीना की जिंदगी में अनिल अंबानी की एंट्री हुई. अनिल पहली ही मुलाकात में टीना को दिल दे बैठे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/30e6b8a3fa8a9f8edc733cc5954fb985feeaa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद टीना की जिंदगी में अनिल अंबानी की एंट्री हुई. अनिल पहली ही मुलाकात में टीना को दिल दे बैठे थे.
6/8
![कहा जाता है कि शुरुआत में टीना अनिल अंबानी को नजरअंदाज करती थीं, लेकिन अनिल बार-बार उनसे मिलने के बहाने खोज लेते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/78e4ac001e232840cf6a5c1a592738b1f307f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहा जाता है कि शुरुआत में टीना अनिल अंबानी को नजरअंदाज करती थीं, लेकिन अनिल बार-बार उनसे मिलने के बहाने खोज लेते थे.
7/8
![इनकी मोहब्बत 1989 के दौरान परवान चढ़ी. उस वक्त टीना लॉस एंजिल्स में थीं और वहां भूकंप आया था. अनिल ने जैसे-तैसे उनके नंबर का इंतजाम किया और हाल-चाल पूछा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/2ddb4ed434bdcf63f3bfb3f824e913c0a8d8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनकी मोहब्बत 1989 के दौरान परवान चढ़ी. उस वक्त टीना लॉस एंजिल्स में थीं और वहां भूकंप आया था. अनिल ने जैसे-तैसे उनके नंबर का इंतजाम किया और हाल-चाल पूछा.
8/8
![इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई और उन्होंने अपने-अपने परिवार को भी मना लिया. आखिरकार 1991 में अनिल और टीना की शादी हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/ade6e4c16d141c55fa56f0c848d1aa0f267ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई और उन्होंने अपने-अपने परिवार को भी मना लिया. आखिरकार 1991 में अनिल और टीना की शादी हो गई.
Published at : 11 Feb 2023 08:19 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)