एक्सप्लोरर
Bobby Deol से लेकर Kajol तक, इन सितारों ने अपने दमदार Comeback से बचाया अपना डूबता हुआ करियर
फिल्मी सितारों के करियर में उतार चढ़ावा लगा रहता है. बॉलीवुड में कई ऐसी बड़े सेलेब्स हैं जिनका करियर खत्म होने के कागार पर था, लेकिन अपने जबरदस्त कमबैक से उन्होंने अपनी डूबती हुई नईया को बचा लिया.
![फिल्मी सितारों के करियर में उतार चढ़ावा लगा रहता है. बॉलीवुड में कई ऐसी बड़े सेलेब्स हैं जिनका करियर खत्म होने के कागार पर था, लेकिन अपने जबरदस्त कमबैक से उन्होंने अपनी डूबती हुई नईया को बचा लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/9be5a3d79965c481a582f45e5e93c6311701929736764851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्टर्स दमदार कमबैक
1/7
![साल 2008 में आई ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ने ऑस्कर जीतने के अलावा अनिल कपूर की डूबती नैया को भी बचा लिया था. इस फिल्म ले पहले अनिल कपूर का करियर डगमगा रहा था. वहीं फिल्म में अपने पॉवर पैक्ड परफॉमेंस से अनिल कपूर ने लोगों का दिल जीत लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/4fb2b3e3b8f0852e978b5e12a5fce871373a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2008 में आई ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ने ऑस्कर जीतने के अलावा अनिल कपूर की डूबती नैया को भी बचा लिया था. इस फिल्म ले पहले अनिल कपूर का करियर डगमगा रहा था. वहीं फिल्म में अपने पॉवर पैक्ड परफॉमेंस से अनिल कपूर ने लोगों का दिल जीत लिया था.
2/7
![बॉबी देओल इन दिनों 'एनिमल' में अपने दमदार परफॉर्मेंस को लेकर खूब चर्चा में छाए हुए हैं. उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी था, जब कोई डायरेक्टर उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. लेकिन फिर बॉबी देओल ने ऑश्रम से शानदार कमबैक किया और एक्टर का करियर फिर से उड़ान भरने लगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/56c71edbed8c4caab6e08fda59e4abeb7b4be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉबी देओल इन दिनों 'एनिमल' में अपने दमदार परफॉर्मेंस को लेकर खूब चर्चा में छाए हुए हैं. उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी था, जब कोई डायरेक्टर उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. लेकिन फिर बॉबी देओल ने ऑश्रम से शानदार कमबैक किया और एक्टर का करियर फिर से उड़ान भरने लगा.
3/7
![बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी जिंदगी में ऐसे दौर से गुजर चुके हैं, जब उनका करियर पूरी तरह से डूब गया था. वह कर्ज में डूबे हुए थे. तब बिग बी यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए थे और उन्हें मोहब्बते में एक अहम रोल दिया गया. इसके अलावा केबीसी ने भी अमिताभ बच्चन के डूबती जिंदगी को सहारा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/25d9761d4e5f5eb53ca68cd90312e87fab171.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी जिंदगी में ऐसे दौर से गुजर चुके हैं, जब उनका करियर पूरी तरह से डूब गया था. वह कर्ज में डूबे हुए थे. तब बिग बी यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए थे और उन्हें मोहब्बते में एक अहम रोल दिया गया. इसके अलावा केबीसी ने भी अमिताभ बच्चन के डूबती जिंदगी को सहारा दिया था.
4/7
![अजय देवगन से शादी के बाद काजोल ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और लंबे तक वह बड़े पर्दे से गायब रहीं. वहीं साल 2006 में आई फिल्म फना से उन्होंने अपने शानदार कमबैक से लोगों का दिल जीत लिया था. इसके बाद काजोल ने शाहरुख खान की माई नेम ईज खान में भी जबरदस्त काम कर सभी को हैरान कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/86b48c3679a83ce1a947fd4467e3edf4fcd58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय देवगन से शादी के बाद काजोल ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और लंबे तक वह बड़े पर्दे से गायब रहीं. वहीं साल 2006 में आई फिल्म फना से उन्होंने अपने शानदार कमबैक से लोगों का दिल जीत लिया था. इसके बाद काजोल ने शाहरुख खान की माई नेम ईज खान में भी जबरदस्त काम कर सभी को हैरान कर दिया था.
5/7
![पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी लंबे समय तक एक्टिंग की दुनिया से गायब थीं. अपनी बेटी आराद्या को जन्म देने के बाद उन्होंने फिल्मों से छुट्टी ले ली थी. वहीं साल 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से शानदार कमबैक कर ऐश्वर्या राय ने सभी को हैरान कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/a7ab8b2ccf8cfe99c7c77b88bdd6ff4c1e8cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी लंबे समय तक एक्टिंग की दुनिया से गायब थीं. अपनी बेटी आराद्या को जन्म देने के बाद उन्होंने फिल्मों से छुट्टी ले ली थी. वहीं साल 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से शानदार कमबैक कर ऐश्वर्या राय ने सभी को हैरान कर दिया था.
6/7
![बॉलीवुड के 'हीरो नं 1' कहे जाने वाले गोविंदा अचानक बॉलीवुड से गायब ही हो गए थे. लेकिन फिर कुछ सालों बाद उन्हें सलमान खान का सहारा मिला और उनकी फिल्म पार्टनर आई. ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/aeb938a43634d24d3297a56962e650e0e4409.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के 'हीरो नं 1' कहे जाने वाले गोविंदा अचानक बॉलीवुड से गायब ही हो गए थे. लेकिन फिर कुछ सालों बाद उन्हें सलमान खान का सहारा मिला और उनकी फिल्म पार्टनर आई. ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी.
7/7
![बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद कुछ समय के लिए करियर से ब्रेक ले लिया था. फिर साल 2007 में आई फिल्म 'आजा नचले' से उन्होंने शानदार कमबैक किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/f4bc8f9da4a638542d85d7d42d522606b41fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद कुछ समय के लिए करियर से ब्रेक ले लिया था. फिर साल 2007 में आई फिल्म 'आजा नचले' से उन्होंने शानदार कमबैक किया था.
Published at : 07 Dec 2023 11:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)