सालों तक बेरोजगार रहा, शराब की भी लग गई लत, फिर किस्मत पलटी और आज 15 मिनट के करोड़ों वसूलता है ये एक्टर
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1990 के दशक में, बॉबी ने ‘बरसात’ (1995) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद बॉबी की ‘गुप्त’ (1997), ‘सोल्जर’ (1999), ‘बादल’ (2000), और ‘हमराज़’ (2002) सुपरहिट रहीं और वे बीटाउन के टॉप एक्टर में शामिल हो गए.
हालांकि बॉबी का ये स्टारडम ज्यादा दिन नहीं रहा उनके करियर में गिरावट आनी शुरू हो गई थी. दरअसल कुछ गलत फिल्मों के सिलेक्शन ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया.
इस दौरान बॉबी की दो मल्टी-स्टारर फिल्म ‘अपने’ और ‘यमला पगला दीवाना’ सुपरहिट भी रही. इन फिल्मों को देओल्स तिकड़ी के कारण पसंद किया गया था लेकिन इन फिल्मों की मिली सफलता का बॉबी को कोई फायदा नहीं हुआ और वे फिल्म निर्माताओं की नजरों से दूर ही रहे.
इसके बाद ‘गुप्त’ स्टार कई सालों तक बेरोजगार थे और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था. असफलता से निपटने के लिए बॉबी ने शराब का सहारा लिया और जल्द ही वह शराबी बन गए.
हफ़पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने नशे की लत का खुलासा किया था और कहा था, हर किसी को अपनी शराब पसंद है लेकिन अब, मैं बहुत बेहतर स्थिति में हूं. मेरी लाइफ में एक समय था जब मैं अपने जीवन के हर दिन शराब पी रहा था और अब मैं अपनी हेल्थ का ख्याल नहीं रख रहा था लेकिन अब मैं बहुत कम पीता हूं.
बता दें कि असफलता के चलते शराब में डबू चुके बॉबी देओल की लाइफ में सलमान खान मसीहा बनकर आए. और उन्होंने बॉबी देओल की मदद करने का फैसला किया. सलमान ने बॉबी को रेस 3 ऑफर की. इस फिल्म के लिए सलमान ने बॉबी को हेल्दी लाइफ अपनाने और बॉडीबिल्डिंग पर ध्यान देने के लिए कहा था. बॉबी ने इस मौके को सीरियसली लिया और फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिलने के बावजूद, बॉबी की वापसी और उनकी फिजिक की सराहना की गई.
रेस 3 के बाद, बॉबी ने प्रकाश झा की सीरीज आश्रम में ग्रे-शेड गॉडमैन की भूमिका निभाई और इससे बाद उनका करियर परवान चढ़ता चला गया.
पिछले साल, बॉबी को एनिमल में विलेन की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और बॉबी का करियर इस फिल्म के बाद बिल्कुल नए लेवल पर चला गया. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म के लिए, बॉबी ने कथित तौर पर 15 मिनट की भूमिका के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
बॉबी देओल अब जल्द ही पैन इंडिया प्रोजेक्ट में नजर आएंगें. उनकी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्मों में सूर्या कंगुवा, पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू, नंदामुरी बालकृष्ण के साथ एनबीके109 शामिल हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल की कुल नेटवर्थ 66 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -