एक्सप्लोरर
कोई बनी 'भाभी 2' तो किसी ने निभाया 'लज्जो' का किरदार, कम स्क्रीन टाइमिंग के बावजूद इन सितारों ने लूटा ऑडियंस का दिल
Small Characters Actors: ऋचा चड्डा इस वक्त अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज हीरामंडी में निभाए अपने रोल की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. उनका रोल भले ही छोटा है लेकिन वो दर्शकों के दिल में घर कर गया.
![Small Characters Actors: ऋचा चड्डा इस वक्त अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज हीरामंडी में निभाए अपने रोल की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. उनका रोल भले ही छोटा है लेकिन वो दर्शकों के दिल में घर कर गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/d2c2357a8f80021166d8e78548f77d0f1715099004525895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन सिर्फ ऋचा चड्डा ही नहीं बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने फिल्मों में छोटे रोल निभाए है. लेकिन कम स्क्रीन टाइमिंग मिलने के बाद वो दर्शकों की पसंद बने. आज हम आपको कुछ ऐसे ही किरदारों से रूबरू कराने जा रहे हैं.
1/8
![ऋचा चड्डा ने 'हीरामंडी' में तवायफ लज्जो का किरदार निभाया है. उन्हें सीरीज में वैसे तो कम स्क्रीन टाइमिंग मिली है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऋचा ने अपने प्रेजेंस से फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/3db2ddfb966dae35020760f6d07cf904a3507.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋचा चड्डा ने 'हीरामंडी' में तवायफ लज्जो का किरदार निभाया है. उन्हें सीरीज में वैसे तो कम स्क्रीन टाइमिंग मिली है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऋचा ने अपने प्रेजेंस से फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं.
2/8
![इसी तरह बॉबी देओल पिछले साल हर तरफ छाए रहे. उन्होंने फिल्म 'एनिमल' में अबरार का किरदार निभाया था. फिल्म में बॉबी को काफी कम स्पेस दिया गया था. साथ ही उनका किरदार बोल भी नहीं सकता है. लेकिन बिना एक भी डायलॉग बोले बॉबी ने ऐसी एक्टिंग की जिसके बाद हर कोई उनका फैन हो गया. उनके किरदार ने दर्शकों के दिल पर एक अलग ही छाप छोड़ी, जिसे लंबे समय तक कोई भूल नहीं पाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/6a4e32ba3d21ba7afb812c39f5f71535e7269.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी तरह बॉबी देओल पिछले साल हर तरफ छाए रहे. उन्होंने फिल्म 'एनिमल' में अबरार का किरदार निभाया था. फिल्म में बॉबी को काफी कम स्पेस दिया गया था. साथ ही उनका किरदार बोल भी नहीं सकता है. लेकिन बिना एक भी डायलॉग बोले बॉबी ने ऐसी एक्टिंग की जिसके बाद हर कोई उनका फैन हो गया. उनके किरदार ने दर्शकों के दिल पर एक अलग ही छाप छोड़ी, जिसे लंबे समय तक कोई भूल नहीं पाएगा.
3/8
![विक्की कौशल ने पिछले साल शाहरुख खान संग फिल्म 'डंकी' में काम किया था. फिल्म में एक्टर का साइड रोल था. लेकिन विक्की अपने किरदार में इस तरह ढले की उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/b39df460ecf916498378e0c636dcdb36d0138.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्की कौशल ने पिछले साल शाहरुख खान संग फिल्म 'डंकी' में काम किया था. फिल्म में एक्टर का साइड रोल था. लेकिन विक्की अपने किरदार में इस तरह ढले की उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया.
4/8
![तृ्प्ति डिमरी पिछले साल से हर तरफ छाई हुई हैं. उन्हें तो नेशनल क्रश तक घोषित कर दिया. एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' में जोया का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्हें 'भाभी 2' बनाया गया था. लेकिन अपने छोटे से रोल से एक्ट्रेस ने सभी को अपना दीवाना बना दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/3dbc98db1d0d1ac1f2196e5e1d956bf03cd7b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तृ्प्ति डिमरी पिछले साल से हर तरफ छाई हुई हैं. उन्हें तो नेशनल क्रश तक घोषित कर दिया. एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' में जोया का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्हें 'भाभी 2' बनाया गया था. लेकिन अपने छोटे से रोल से एक्ट्रेस ने सभी को अपना दीवाना बना दिया.
5/8
![नवाजुद्दीन सिद्दीकी वैसे तो बेहतरीन एक्टर हैं. लेकिन वो कम ही फिल्मों में लीड रोल निभा पाए हैं. हालांकि साइड रोल में भी हमेशा नवाज ने दर्शकों को इंप्रेस ही किया है. लेकिन फिल्म 'बदलापुुर' में निभाए नवाज के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/179b88fa4ae896cc56368a49abe2528945aae.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी वैसे तो बेहतरीन एक्टर हैं. लेकिन वो कम ही फिल्मों में लीड रोल निभा पाए हैं. हालांकि साइड रोल में भी हमेशा नवाज ने दर्शकों को इंप्रेस ही किया है. लेकिन फिल्म 'बदलापुुर' में निभाए नवाज के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं.
6/8
![मृणाल ठाकुर ने वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में एक छोटा सा रोल निभाया था. लेकिन उनके कम स्क्रीन टाइमिंग के बाद भी एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ ही दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/f3bdee3f3785cd4a845fe336aff1a84608476.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मृणाल ठाकुर ने वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में एक छोटा सा रोल निभाया था. लेकिन उनके कम स्क्रीन टाइमिंग के बाद भी एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ ही दी थी.
7/8
![पंकज त्रिपाठी भी बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. पंकज कई फिल्मों में साइड रोल कर चुक् हैं. एक्टर ने फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' अपने रोल से लोगों को खूब हंसाया था. उनके किरादर को आज भी लोग याद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/debebab1320cb62d7d7cfb1f9b4ea3efa0011.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी भी बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. पंकज कई फिल्मों में साइड रोल कर चुक् हैं. एक्टर ने फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' अपने रोल से लोगों को खूब हंसाया था. उनके किरादर को आज भी लोग याद करते हैं.
8/8
![सिद्धांत चतुर्वेदी ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'गली बॉय' में काम किया था. इस फिल्म में भले ही उन्होंने छोटा और साइड रोल निभाया था लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने फिल्म में जान डाल दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/2412b4f5e5e8238a0e0a5cd87255083ad6099.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिद्धांत चतुर्वेदी ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'गली बॉय' में काम किया था. इस फिल्म में भले ही उन्होंने छोटा और साइड रोल निभाया था लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने फिल्म में जान डाल दी थी.
Published at : 08 May 2024 08:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)