महमूद से जुड़ा नाम तो चमक उठी थी Junior Mehmood की किस्मत, दी कई हिट फिल्में और फिर यूं गायब हो गए एक्टर
जूनियर महमूद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. वे कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमेडी करते नजर आए. जूनियर महमूद ने हमेशा अपने किरदारों से लोगों का दिल जीता. छोटी सी उम्र में ही वो एक बड़ा सितारा बन गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत कम लोग जानते होंगे कि जूनियर मेहमूद का असली नाम मोहम्मद नईम था, लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लिया था और अपने नए नाम से ही उन्होंने अपनी पहचान बनाई. जूनियर महमूद का फिल्म इंडस्ट्री में आने का किस्सा काफी मजेदार है.
दरअसल, जूनियर महमूद के भाई एक बार उन्हें अपनी फिल्म के सेट पर ले गए थे. ये फिल्म कितना नाजुक है दिल की थी. इस फिल्म में कॉमेडियन जॉनी वॉकर अभिनय कर रहे थे, लेकिन शूटिंग के दौरान वे अपने डायलॉग्स भूल जा रहे थे.
ये देख जूनियर महमूद से रहा नहीं गया और वे उस डायलॉग को बोलने के लिए खड़े हो गए. इसके बाद डायरेक्ट के सामने उन्होंने वो डायलॉग बोले और डायरेक्टर को इंप्रेस कर दिया.और फिर उनकी एक्टिंग की शुरुआत हुई.
अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उनका नाम भी बदला गया, जिसका श्रेय महमूद साहब को जाता है. हुआ कुछ यूं था कि महमूद ने अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें जूनियर मेहमूद को नहीं बुलाया गया. ये बात जान उन्होंने महमूद से कहा कि मैं छोटा आर्टिस्ट हूं इसलिए आपने मुझे इनवाइट नहीं किया
इसके बाद महमूद ने उन्हें भी न्यौता भेज दिया. पार्टी में जूनियर मेहमूद ने मेहमूद के गाने हम कालें हैं तो क्या हुआ पर जबरदस्त डांस किया जिसे देख महमूद काफी इंप्रेस हुए और उन्हें अपना चेला बना लिया. इसके बाद ही उन्होंने मोहम्मद नईम को जूनियर महमूद नाम दिया.
जूनियर मेहमूद ने गीत गाता चल, दीवानीगी और अंखियों के झरोखे जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. उनकी एक्टिंग और हर अंदाज काफी अलग था जिसकी वजह से उन्होंने खूब नाम कमाया. उनको जूनियर महमूद ही कहा जाने लगा.
सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि एक्टर ने टीवी पर भी काफी काम किया है.वो ‘प्यार का दर्द मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ और ‘तेनाली रामा’ तेनाली रामा जैसे शोज में नजर आए.
हालांकि, धीरे-धीरे उनका करियर खत्म होने लगा और कई सालों से एक्टर गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन इस बीच वो अपनी बीमारी को लेकर खबरों में आ गए हैं. जूनियर महमूद का हाल चाल लेने जॉनी लीवर उनके घर पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -