दोस्तों से उधार मांगकर बनाई थी पहली फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुआ था बुरा हाल, फिर कैसे चमकी इस एक्टर की किस्मत?
रजत कपूर बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर के साथ ही एक डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरजत ने अपने करियर की शुूरुआत साल 1989 में आई फिल्म कायल गाथा से की थी. इस फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग को देखते हुए उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने डायरेक्शन में अपना रूख किया.
इस फिल्म में एक्टिंग करने के बाद रजत ने अपनी पहली फिल्म बनाई रघु रोमियो. लेकिन इस फिल्म को बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. लेकिन फिल्म की कहानी रजत को इतनी दमदार लगी थी को वो इसे बनाना चाहते थे.
इसलिए रजत ने फिल्म बनाने के लिए अपनो दोस्तों से पैसे उधार लिए और फिल्म बना डाली. अब फिल्म तो बन गई लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फुस हो गई. रजत को कई दोस्तों को पैसे लौटाने में 3 साल लग गए.
लेकिन इस फिल्म से रजत की लाइफ में एक चीज अच्छी हुई और वो थी उनकी इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला.
रजत ने निर्देशन के अलावा एक्टिंग में ज्यादा काम किया है. वो भेजा फ्राई, मानसून वेडिंग, दिल चाहता है जैसी तमाम फिल्मों में नजर आए हैं.
बता दें कि, रजत कपूर के इस लंबे फिल्मी करियर में वो कई बार विवादों में भी फंसे हैं.
एक बार उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक महिला पत्रकार से कह दिया था कि- तु्म्हारी आवाज इतनी सेक्सी है, क्या तुम दिखने में भी सेक्सी हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -